अंतर्राष्ट्रीय

Ukraine युद्ध पर पुतिन से मुलाकात पर Elon Musk के बदले सुर,अब दी सफाई

दुनिया के सबसे अमीर शख्श टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने रूस-यूक्रेन जंग में शांति लाने की सलाह दी है। दरअसल मस्क ने रूस को ज्यादा ताकतवार बता दिया है और उन्होंने कहा कि यदि आप यूक्रेन की परवाह करने वालों में से हैं तो शांति की तलाश करें क्योंकि रूस के पास 3 गुना बड़ी सेना है और वह युद्ध रूस जीत सकता है। लेकिन अब टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ मुलाकात से इनकार किया है।

क्या बोले एलन मस्क

उन्होंने कहा कि पुतिन से सिर्फ एक बार मुलाकात हुई है, और वो भी स्पेस के मुद्दे पर। इससे पहले मीडिया में यह खबर छाई हुई थी कि यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए पीस प्लान पेश करने से पहले उन्होंने पुतिन से मुलाकात की थी। यूरेशिया ग्रुप के प्रमुख इयान ब्रेमर ने बताया था कि उन्होंने दो सप्ताह पहले मस्क के साथ बात की थी– जो पुतिन से मिले थे। मस्क ने बताया कि पुतिन युद्ध को समाप्त करने के लिए तैयार हैं। इसके लिए उन्होंने कुछ शर्तें रखी हैं।

उन्होंने बताया कि पुतिन Vladimir Putin इस शर्त पर तैयार हैं कि क्रीमिया रूस का हिस्सा रहेगा, यूक्रेन न्यूट्रल रहेगा और रूस द्वारा कब्जाए गए लुहान्स्क, डोनेट्स्क, खेरसॉन और ज़ापोरिज्जिया पर रूस का नियंत्रण रहेगा। ब्रेमरके मुताबिक, पुतिन ने मस्क से कहा कि ये उनके लक्ष्य थे, जिससे वह पीछे नहीं हट सकते, अगर ऐसा नहीं होता है तो वो युद्ध को और तेज करेंगे। क्रीमिया को 2014 के युद्ध में रूस ने कब्जा लिया था।

ये भी पढ़े: Putin को मिला इस देश का साथ, कहा- एकसाथ मिलकर करेंगे Ukriane पर हमला!

पुतिन से सिर्फ स्पेस के मुद्दे पर मिला- मस्क

हालांकि एलन मस्क ने इन आरोपों से इनकार किया है कि उन्होंने पुतिन से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि “मैंने सिर्फ एक बार पुतिन से बात की है, वो भी 18 महीने पहले, तब बातचीत का मुद्दा स्पेस था। एलन मस्क ने पिछले हफ्ते कथित एक पीस प्लान पेश किया था और युद्ध को रोकने के लिए एक सार्वजनिक सर्वेक्षण साझा किया था, जो पुतिन की मांगों से मेल खाता है।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, कब्जे वाले क्षेत्र में यूएन की सुपरविजन में दोबारा मतदान होना चाहिए। लोग अगर इसका विरोध करें तो रूस को उन क्षेत्रों को छोड़ना होगा।इसके बाद मस्क की वैश्विक स्तर पर खूब आलोचना हुई। यूक्रेनी अधिकरियों और राजनयिकों ने मस्क के ट्वीट का विरोध किया।

बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले हफ्ते औपचारिक रूप से यूक्रेन के चार क्षेत्रों – दोनेत्सक, लुहान्स्क, खेरसान और जापोरिझिया के रूस में विलय की घोषणा की थी और दावा किया था कि यह लाखों लोगों की इच्छा है। रूस ने 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन में एक विशेष सैन्य अभियान शुरू किया था, इस आधार पर कि दोनेत्सक और लुहांस्क गणराज्यों के लोगों ने खुद को बचाने के लिए रूस से मदद का अनुरोध किया था। सैन्य अभियान के बाद पश्चिमी देशों द्वारा रूसी अर्थव्यवस्था को लक्षित करने वाले कई प्रतिबंध लगाए गए हैं।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago