Hindi News

indianarrative

UAE में अचानक आसमान से आई आफत, सड़कों पर खड़ी कार हो गई गायब- चारों ओर तबाही का मंजर- देखें वीडियो

UAE में अचानक आसमान से आई आफत

कुदरत के कहर के आगे किसका जोर चलता है। इसके आगे हर कोई बेबस है। जब कुदरती कहर आता है तो घर, बार, सड़क, पेड़ सब मिट्टी में मिल जाते हैं। इस वक्त संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। यहां पर सड़कों पर खड़ी गाड़ियां पानी में तैरन लगती हैं। तो कई कारें बह जाती हैं। UAE में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। रात में जबरदस्त बारिश के चलते देश में इमरजेंसी जैसी स्थिति हो गई है।

UAE के कई शहरों में भारी बारिश के चलते सड़कों का संपर्क टूट गया है। कई कारें बह गई हैं। फिलहाल बाढ़ का पानी घटने के आसार नहीं हैं। शारजाह और फुजैराह में स्थिति और खराब हैं। बचाव दल रेस्क्यू में जुट गए हैं। भारी बारिश व भीषण बाढ़ के कारण यहां कि सड़के टूट गई हैं। कारें बह गईं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सड़कों पर पानी लबालब भरा हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की है। नेशनल सेंटर फॉर मीटीरियोलॉजी (एनसीएम) ने कहा है कि यूएई में 27 साल बाद इस तरह की जबरदस्त बारिश हुई है। बाढ़ की वजह से निजी और कई सार्वजनिक संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा है।

मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, मूसलाधार बारिश के कारण यूएई के पूर्वी हिस्सों में अचानक बाढ़ आ गई। जिसके चलते काफी घरों को नुकसान पहुंचा है। कई वाहन बह गए। वहीं, प्रभावित इलाकों से लोगों को बचाने के लिए सैन्य वाहनों को तैनात किया गया है। अमीरात के मौसम विभाग ने पहले ही रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसने कहा कि अगले कुछ दिनों में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही मौसम विभाग ने भारी बारिश की भी संभावना जताई है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इमरजेंसी वर्कर्स द्वारा करीब 900 लोगों को बचाया गया है। जबकि 3897 लोगों को शारजाह और फुजैराह में शेल्टर में रखा गया है। नेशनल सेंटर फॉर मीटीरियोलॉजी (एनसीएम) ने कहा है कि यूएई ने 27 साल में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। दो दिनों की लगातार बारिश के बाद फुजैराह के बंदरगाह स्टेशन में 255.2 मिमी बारिश हुई, जो जुलाई के महीने में संयुक्त अरब अमीरात में सबसे अधिक है।