Fumio Kishida Viral Video: भारत में गोल-गप्पे खाना शायद ही किसी को पसंद नहीं होगा। इतना ही नहीं भारत में गोल-गप्पी को अलग-अलग जगहों पर कई नामों से जाना जाता है। कहीं पर इसे पानी-पूरी तो कहीं-कहीं फुचका, पानी-बतासे, गुचचुप और फुल्की के नाम से भी जाना जाता। देशभर में इस चटपटी डिश के लाखों दीवाने है। वैसे अब लगता है ये गोलगप्पे भारतीयों की ही नहीं बल्कि विदेशियों की भी पहली पसंद बनाकर उभरी है। दरअसल, अब आप सोच रहे होंगे कि हम आखिर ऐसा क्यों कह रहे हैं तो आपको बता दें हाल ही में गोलगप्पो के लिए जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की ऐसी दीवानगी पहले कभी नहीं देखी होगी। जी हां, जहां अब तक भारतीयों के मुंह पर जिन गोलगप्पों का स्वाद चढ़ा हुआ था अब वही स्वाद जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के मुंह पर भी चढ़ गया है, ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि उनकी वीडियो खुद इस बात का सबूत है। जिसको वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
भारत दौर पर आये जापानी पीएम
मालूम हो, इन दिनों जापानी पीएम फुमियो किशिदा भारत दौरे पर हैं। इस बीच उन्होंने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी संग दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में न सिर्फ लस्सी बल्कि गोलगप्पे का भी स्वाद चखा। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा गोलगप्पे उन्हें काफी ज्यादा पसंद आए। फिलहाल जापानी पीएम का इस दौरे पर भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत करने के रूप में देखा जा रहा है। दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है और जापान को जी-7 की अध्यक्षता का मौका मिला है।
ये भी पढ़े: दो दिनों के भारत दौरे पर जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा।
यहां देखें वीडियो…
खैर, दिल्ली के जयंती पार्क में सैर करते हुए PM नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने बाल बोधि वृक्ष के दर्शन किए। घूमने-फिरने के बाद उन्होंने दोस्त मोदी संग कुछ भारतीय पकवान का स्वाद चखा, जिसमें लस्सी, आम पन्ना से लेकर गोलगप्पे शामिल रहे। जिसका एक बेहद प्यारा सा वीडियो केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम (Instagram) पर साझा किया है जिसमें फुमियो किशिदा गोलगप्पे का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन के साथ उन्होंने लिखा ‘ये दिल मांगे वन मोर..’
अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल ही रहा है। खास बात इस वीडियो को काफी पसंद भी किया जा रहा है। साथ ही वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपने फनी कमेंट करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा ‘अब बोलेंगे भइया एक सूखी पापड़ी देना।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…