Hindi News

indianarrative

दो दिनों के भारत दौरे पर जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा।

दो दिनों के भारत दौरे पर जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा।

जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा (Fumio Kishida) अपने दो दिवसीय भारत दौरे के लिए सोमवार को नई दिल्ली पहुंच गए हैं। भारत सरकार की ओर से मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एयरपोर्ट पर उनका आधिकारिक स्वागत किया। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा भारत में करीब 27 घंटे तक रहेंगे। भारत दौरे की शुरुआत में जापान के पीएम किशिदा ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि को नमन किया।

भारत दौरे पर जापान के पीएम किशिदा सोमवार को ही हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दुनिया के दोनों दिग्गज राजनेता भारतीय सीमा और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य गतिविधियों समेत विभिन्न मुद्दों पर बात कर रहे हैं।इस साल सितंबर में नई दिल्ली में होने वाली G20 समिट और मई में हिरोशिमा में होनी वाली G7 समिट को लेकर जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा पीएम नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा की। दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी बातचीत की।

दोनों नेताओं ने रूस यूक्रेन युद्ध पर भी करी बातचीत।

इस साल सितंबर में नई दिल्ली में होने वाली G20 समिट और मई में हिरोशिमा में होनी वाली G7 समिट को लेकर जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा (Fumio Kishida) पीएम नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा कर रहे हैं। क्योंकि इस साल जापान G7 और भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है। दोनों नेता चर्चा कर रहे हैं कि कैसे ये दोनो वैश्विक मंच आपस में सहयोग को और बढ़ा सकता है। किशिदा पीएम मोदी को G7 बैठक के लिए न्योता भी देने वाले हैं। दुनिया में शांति के लिए दोनों नेता रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी बातचीत कर रहे हैं। भारत इस मामले में तटस्थ रहने की नीति पर कायम है। इसके अलावा उनके बीच रक्षा, निवेश और व्यापार, विज्ञान और तकनीक, स्वास्थ्य समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़े: US को मिनटों में तबाह कर देगा North Korea! ड्रैगन ने चेताया, जापान में दिखा चुका है ट्रेलर

इससे पहले जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा मार्च 2022 में भारत-जापान के बीच होने वाली वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत आए थे। किशिदा ने उस दौरान पीएम मोदी से मुलाकात के बीच उन्होंने भारत में अगले पांच साल तक 3,20,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की बात कही थी।