Hindi News

indianarrative

US को मिनटों में तबाह कर देगा North Korea! ड्रैगन ने चेताया, जापान में दिखा चुका है ट्रेलर

उत्तर कोरिया की मिसाइल us को करेगी तबाह

चीन और अमेरिका में जारी टेंशन के बीच बीजिंग के रक्षा वैज्ञानिकों ने उत्तरी कोरिया (North Korea) और अमेरिका को लेकर भयानक भविष्यवाणी की है। रिसर्च टीम का कहना है उत्तरी कोरिया के पास इतनी शक्तिशाली बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missiles) है कि वो 33 मिनट के अंदर अमेरिका की धरती पर तबाही मचा सकता है। चीन की यह चेतावनी ऐसे वक्त में सामने आई है जब अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच सैन्य अभ्यास चल रहा है और उत्तरी कोरिया अमेरिका को अंजाम भुगतने की धमकी भी दे चुका है। चीन की रक्षा टीम ने जिस बैलिस्टिक मिसाइल की बात की है, उस मिसाइल को उत्तरी कोरिया ने हाल ही में जापान सीमा के पास छोड़ा था।

चीन के रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, यदि अमेरिकी मिसाइल रक्षा नेटवर्क इसे रोकने में असफल रहा तो उत्तर कोरियाई मिसाइल 1,997 सेकंड या लगभग 33 मिनट में मध्य अमेरिका तक पहुंच सकती है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपे आर्टिकल के मुताबिक, इस शोध में उत्तर कोरिया (North Korea) के ह्वासोंग-15 की बात कही गई है, उत्तरी कोरिया ने इस मिसाइल को साल 2017 में पहली बार दागा था। चीनी टीम ने कहा, यह दो चरणों वाली, परमाणु-सक्षम मिसाइल है, जिसकी प्रभावी रेंज 13,000 किमी (8,077 मील) है, जो “पूरे अमेरिकी धरती को मार गिराने के लिए पर्याप्त” है।

ये भी पढ़े: ड्रैगन की बदमाशी के खिलाफ एक साथ आए भारत और अमेरिका, बाइडन ने चीन को चेताया

चीनी टीम के मुताबिक अमेरिकी मिसाइल रक्षा मुख्यालय को लगभग 20 सेकंड बाद अलर्ट प्राप्त होगा। इंटरसेप्टिंग मिसाइलों का पहला जत्था अलास्का के फोर्ट ग्रीली से 11 मिनट के भीतर उड़ान भरेगा। यदि वे विफल हो जाते हैं, तो कैलिफोर्निया में वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से इंटरसेप्टर की एक और लहर लॉन्च की जाएगी। चीन के रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी इस शोध पर हालांकि अमेरिका की तरफ से कोई बयान नहीं आया है लेकिन, चीन की यह रिसर्च ऐसे वक्त में आई है जब साउथ कोरिया और अमेरिकी सेना ने युद्धाभ्यास साझा किया है।