अंतर्राष्ट्रीय

PM Modi को देखते ही दौड़ पड़े Joe Biden, लगाया गले- जैसे मिलें हो दो बिछड़े दोस्त

G 20 Summit India Pm Modi Biden: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन और इससे इतर वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया के बाली पहुंचे हुए हैं। 2 दिन तक चलने वाला G-20 शिखर सम्मेलन मंगलवार यानी आज से शुरू हो गया है। इस शिखर सम्मेलन में एक बार फिर से भारत की ताकत देखने को मिला। एक बार फिर से देखा गया कि दुनिया के सुपरवापर की नजर में भारत की क्या वैल्यू है। दरअसल, इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखते ही उनसे मिलने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (G 20 Summit India Pm Modi Biden) दौड़ पड़ें। दोनों की जबरदस्त कमेस्ट्री देखने को मिली। जो बाइडन इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरोंद्र मोदी (G 20 Summit India Pm Modi Biden) से मिलने के लिए इसी तरह आ चुके हैं जिसके बाद पूरी दुनिया में इस बात की चर्चा हुई थी। इससे ये पता चलता है कि भारत दुनिया में कितना अहमियत रखता है।

यह भी पढ़ें- US-Russia के खुफिया प्रमुखों की मुलाकाता- लेकिन युद्ध रोकने पर कोई बात नहीं

पीएम मोदी को देखते ही दोड़ पड़े बाइडन
जी-20 शिखर सम्‍मेलन स्‍थल पर पीएम मोदी के बगल में बाइडन को बैठना था। बाइडन को आता देखकर पीएम मोदी ने उनसे मिलने के लिए अपनी कुर्सी से हटकर पीछे जाने के लिए मुड़े ही थे कि तभी अमेरिकी राष्‍ट्रपति उनकी कुर्सी के पास तेजी से चले आए। बाइडन दूर से ही हाथ बढ़ाए हुए थे ताकि वह पीएम मोदी से हाथ मिला सकें। बाइडन के इस दोस्‍ताना व्‍यवहार को देखकर पीएम मोदी ने न केवल हाथ मिलाया बल्कि उन्‍हें गले लगाकर जोरदार स्‍वागत किया।

फ्रांस के राष्ट्रपति संग भी दिखी पीएम मोदी की दोस्ती
बाइडन और पीएम मोदी जब मिल रहे थे, ठीक उसी समय फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुअल मैक्रां भी वहीं से गुजरे और उन्‍होंने भारतीय प्रधानमंत्री के पीठ पर पीछे से हाथ रखकर निकलने लगे। पीएम मोदी ने जैसे ही उन्हें देखा तुरंत रोककर अपने दोस्‍त मैक्रां से हाथ मिलाया और अभिवादन किया। बाइडन से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी उनसे काफी देर तक बातचीत करते रहे। इस दौरान बाइडन पीएम मोदी की पीठ पर हाथ रखे हुए थे। बाइडन और पीएम मोदी के बीच यह केमेस्‍ट्री सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रही।

यूक्रेन जंग को रोकने की हुई बात
जी-20 शिखर सम्‍मेलन इस बार इंडोनेशिया में हो रहा है। जिसकी शुरुआत इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति ने की और उन्होंने यूक्रेन युद्ध को रोकने की मांग की। यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब दुनिया रूस और यूक्रेन के बीच जंग से झुलस रही है। दुनियाभर में महंगाई बढ़ रही है और तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति से मुलाकात की और कहा कि यह शिखर सम्‍मेलन वैश्विक चुनौतियों से निपटने के रास्‍तों पर विचार विमर्श का गवाह बनेगा।

भारत के लिए बेहद अहम है G-20 शिखर सम्मेलन
इंडोनेशिया के बाद भारत अब जी-20 की कमान संभालेगा। इस वजह से भी यह बैठक भारत के लिए बेहद अहम हो गई है। पीएम मोदी के सभी बैठकों में हिस्‍सा लेने की उम्‍मीद है। इसके अलावा उनका दुनिया के कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक का कार्यक्रम है। इस शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के नेता हिस्सा ले रहे हैं। G-20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (EU) शामिल हैं।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago