अंतर्राष्ट्रीय

जवाबी कार्रवाई में गाजा में इजरायली बमबारी, हमले से खंडहर बना हमास का गढ़!

हमास के द्वारा पिछले दिनों जिस तरह से Israel पर हमला किया गया और उसमें कई लोगों की जान गई,उसके जवाब में इजरायली सेना ने गाजा पट्टी को चारो तरफ से घेर लिया है। इजरायल के बम बरसक विमानों सोमवार रात गाजा पट्टी पर रात भर बन बरसाए। इजरायली सेना का दवा है कि इस दौरान हमास के ठिकानों को तबाह और बर्बाद कर दिया गया। वहीं हमास ने धमकी दी है कि वह बंधकों की हत्या कर देगी।

Israel और हमास के बीच जारी युद्ध और भीषण होता जा रहा है। इजरायल के फाइटर जेट ने सोमवार रात को भी जोरदार बमबारी की और हमास के कई ठिकानों को तबाह कर दिया। यही नहीं इजरायल के 3 लाख रिजर्व सैनिकों को भी मोर्चे पर बुला लिया गया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने हमास की तुलना आईएसआईएस आतंकियों से की है और कहा है कि वह मिडिल ईस्‍ट का नक्‍शा बदल देंगे।

इजरायल(Israel) की योजना हमास को गाजा पट्टी की सत्‍ता से उखाड़ फेंकने का है। इस बीच हमास ने चेतावनी दी है कि अगर इजरायल ने हमला किया तो वह फलस्‍तीनी बंदियों को फांसी पर लटका देगा और इसका लाइव प्रसारण भी करेगा।

इस लड़ाई में अब तक दोनों पक्षों के 1600 लोग मारे जा चुके हैं। इस बीच इजरायल ने ऐलान किया है कि वह गाजा पट्टी की पूरी तरह से नाकेबंदी करने जा रहा है। इस दौरान न तो बिजली दी जाएगी और न ही गैस की सप्‍लाई होगी। इजरायल के इस फैसले के बाद गाजा पट्टी अंधेरे में डूबा रहा। माना जा रहा है कि अगले 24 से 48 घंटे में इजरायल की सेना हमास के गढ़ गाजा में घुस सकती है। इजरायल की सेना ने ऐलान किया है कि वह हमास को गाजा की सत्‍ता से उखाड़कर ही दम लेगी।

हमास को दी गई युद्ध की चेतावन

इस बीच बताया जा रहा है कि हमास के हमले में अब तक इजरायल के 900 लोग मारे जा चुके हैं। इसके अलावा 2600 लोग घायल हैं। मारे गए लोगों में ज्‍यादातर युवा हैं जो म्‍यूजिक फेस्टिवल में आए थे। वहीं इजरायली हमले में फलस्‍तीन के भी 690 लोग मारे जा चुके हैं।

सीमावर्ती इलाके के कई देश अब दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने और बंदियों की रिहाई के लिए प्रयास कर रहे हैं। ईरान समर्थित हमास के कब्‍जे में इजरायल के करीब 100 बंधक हैं जिसमें महिलाएं और बच्‍चे भी शामिल हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री ने कहा है कि अगर दुश्‍मन युद्ध चाहता है तो उसे युद्ध मिलेगा।

गाजा के प्रशासन ने दावा किया है कि इजरायल के हमले में कई मस्जिद और अस्‍पताल भी नष्‍ट हो गए हैं। इजरायल ने टेलिकम्‍यूनि‍केशन कंपनी के मुख्‍यालय को भी उड़ा दिया है। इससे लैंडलाइन टेलिफोन, इंटरनेट और मोबाइल सेवा प्रभावित हो सकती है। इस बीच इजरायल की सेना ने कहा है कि वह समुद्र और हवा के रास्‍ते हमास के विभिन्‍न ठिकानों और हथियारों के गोदाम को निशाना बना रही है। गाजा पट्टी में रातभर बमबारी के बीच सायरन की आवाजें सुनाई देती रहीं।

हमास फिलिस्तीनी कैदियों को कराना चाहते हैं आजाद

इस बीच आतंकवादी समूह हमास के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि वे इजरायल से सभी फलस्तीनी कैदियों को आजाद और वेस्ट बैंक व यरूशलम, विशेष रूप से अल-अक्सा मस्जिद में इजराइली मौजूदगी को खत्म करना चाहते हैं। अब्देल लतीफ अल कानौआ ने बताया कि हमास के आतंकवादी अब भी इजरायली सेना से लड़ रहे हैं और सोमवार सुबह उन्होंने और अधिक इजरायलियों को बंधक बना लिया है।

यह भी पढ़ें-हमास को करारा जवाब दे रहा इजरायल! US से मांगे हथियार, भारत उतारेगा कारगिल का ‘अहसान’

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago