अंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के पास कौन-कौन से खतरनाक हथियार, जानिए भारत के दुश्मन के जखीरे के बारे में सब कुछ

पाकिस्तान (Pakistan) अब तेजी से अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को बढ़ाने में जुटा हुआ है। बुलेटिन ऑफ एटमिक साइंटिस्ट्स की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पास वर्तमान में कुल 170 परमाणु हथियार हैं। अमेरिकी रक्षा खुफिया एजेंसी ने 1999 में अनुमान लगाया था कि पाकिस्तान के पास 2020 तक 60 से 80 परमाणु हथियार होंगे, लेकिन तब से पाकिस्तान ने कई नई हथियार प्रणालियों को विकसित और तैनात किया है। रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि पाकिस्तान कई नए लॉन्च सिस्टम, चार प्लूटोनियम उत्पादन रिएक्टरों और यूरेनियम संवर्धन केंद्रों के साथ अपने परमाणु हथियारों के भंडार में और ज्यादा वृद्धि कर सकता है। ऐसे में सवाल उठता है कि पाकिस्तान इन परमाणु बमों को अपने दुश्मन के ऊपर कैसे लॉन्च कर सकता है। ऐसे में जानें पाकिस्तान की परमाणु मिसाइलों के बारे में…

अब्दाली/हफ्त-2

पाकिस्तान के पास अब्दाली के 10 लॉन्चर हैं। इसे 2015 में पाकिस्तानी सेना में तैनात किया गया। इसकी रेंज 200 किलोमीटर है। ऐसी एक मिसाइल में एक 5-12 किलोटन का परमाणु वॉरहेड लगा हुआ है।

गजनवी/हफ्त-3

पाकिस्तानी सेना के पास गजनवी मिसाइल के 16 लॉन्चर हैं। इसे 2004 में पाकिस्तानी सेना में तैनात किया गया। ऐसी एक मिसाइल में 5-12 किलोटन का परमाणु वारहेड लगा हुआ है।

शाहीन-1/हफ्त-4

पाकिस्तानी सेना में शाहीन-1 मिसाइल की तैनाती 2003 में की गई। पाकिस्तान के पास शाहीन-1 के 16 लॉन्चर्स हैं। इसकी रेंज 750 किलोमीटर तक है। ऐसी एक मिसाइल में 5-12 किलोटन का परमाणु वारहेड लगा हुआ है।

शाहीन-2/हफ्त-6

पाकिस्तानी सेना के पास शाहीन-2 के 24 लॉन्चर हैं। इस मिसाइल को पाकिस्तानी सेना में 2014 में कमीशन किया गया। इसकी रेंड 1500 किलोमीटर तक है। इसमें 10-40 किलोटन का परमाणु वारहेड लगा होता है।

गौरी/हफ्त-5

पाकिस्तानी सेना के पास गौरी मिसाइल की कुल 24 लॉन्चर्स हैं। इसे पाकिस्तानी सेना में 2003 में तैनात किया गया। इसकी रेंड 1250 किलोमीटर बताई जाती है। इसमें 10-40 किलोटन का परमाणु वारहेड लगा होता है।

नस्र/हफ्त 9

पाकिस्तान के पास नस्र मिसाइल की 24 लॉन्चर्स हैं। इसे पाकिस्तानी सेना में 2013 में तैनात किया गया। नस्र मिसाइल की रेंज 60 से 17 किलोमीटर तक है। इसमें 12 किलोटन का एक परमाणु वारहेड लगा होता है।

अबाबील मिसाइल

पाकिस्तानी सेना के पास अबाबील नाम की भी एक मिसाइल है। इस मिसाइल के लॉन्चर्स और तैनाती के बारे में जानकारी गुप्त रखी गई है। अनुमान है कि अबाबील मिसाइल की रेंज 2200 किलोमीटर है।

बाबर-1ए/हफ्त-7

पाकिस्तान के पास बाबर-1 मिसाइल की कुल 12 लॉन्चर्स हैं इसे 2014 में पाकिस्तानी सेना में तैनात किया गया था। यह मिसाइल 350 किलोमीटर तक हमला कर सकती है। इसमें एक 5-12 किलोटन का परमाणु वारहेड लगा होता है।

ये भी पढ़े: China-Pakistan की नई चाल! शुरू किया हवाई युद्धाभ्यास, क्या भारत के खिलाफ टू फ्रंट वॉर की हो रही तैयारी?

बाबर-2/1बी

पाकिस्तान ने बाबर-2 मिसाइल को गुप्त रखा है। इसके लॉन्चर्स और तैनाती को लेकर सार्वजनिक जानकारी नहीं है। इसकी रेंज 700 किलोमीटर है। इसमें भी एक 5-12 किलोटन का परमाणु वारहेड लगा होता है।

बाबर 3 क्रूज मिसाइल

पाकिस्तान के पास पनडुब्बी से दागी जाने वाली बाबर 3 मिसाइल भी है। यह एक सबमरीन लॉन्च क्रूज मिसाइल है, जिसकी रेंज 450 किलोमीटर बताई जाती है। इसमें भी 5-12 किलोटन का परमाणु वारहेड लगा होता है।

शाहीन 3/हफ्त-6

शाहीन-3 को पाकिस्तान की सबसे ताकतवर परमाणु मिसाइल माना जाता है। इसकी रेंज 2750 किलोमीटर है। इसे पाकिस्तानी सेना में 2024 में तैनात करने का प्लान है। शाहीन 3 मिसाइल में 10-40 किलोटन का परमाणु वारहेड लगा होता है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago