अंतर्राष्ट्रीय

ग्रीस में गरजेंगे भारत के सुखोई Su-30MKI लड़ाकू विमान! PAK-तुर्की की बढ़ेगी धुकधुकी

ग्रीस में बहुत जल्दी ही Iniochos-2023 नाम का एक अंतरराष्ट्रीय युद्धाभ्यास होने जा रहा है। उम्मीद है इस युद्धाभ्यास में भारतीय वायु सेना के सुखोई एसयू-30एमकेआई (Sukhoi Su-30MKI) लड़ाकू विमान हिस्सा ले सकते हैं। वैसे इसमें भारत-ग्रीस के अलावा अमेरिका, फ्रांस, इटली, जॉर्डन और सऊदी अरब जैसे कई देशों के लड़ाकू विमान भी शामिल होंगे। इस दौरान भारतीय वायुसेना को एफ-16 लड़ाकू विमान के साथ अभ्यास करने का मौका मिलेगा। यह वही लड़ाकू विमान है, जिसके दम पर पाकिस्तान शेखी बघारता रहता है। ऐसे में तय रहा भारतीय वायु सेना को उसकी क्षमता और युद्ध के दौरान कौशल को परखने का पूरा मौका मिलेगा। हालाँकि भारत की ओर से तब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

ग्रीस में युद्धाभ्यास कब?

Iniochos-2023 युद्धाभ्यास तीन चरणों में आयोजित किया गया है। इसका पहला चरण 18 से 23 अप्रैल तक चलेगा। दूसरा चरण 24 से 4 मई तक आयोजित किया जाएगा और आखिरी चरण 5 से 7 मई के बीच होगा। इसका उद्देश्य लड़ाई के दौरान उच्च मानकों पर खरा उतरना और हवाई हमले के सभी आयामों को समझना है। इसमें कई देशों के साथ मिलकर हवाई हमला करने का अभ्यास भी किया जाएगा। जमीन पर मौजूद सेना को हवाई सहायता देने का अभ्यास, नौसेना को हवाई मदद देने का अभ्यास, खोज, कॉम्बेट सर्च एंड रेस्क्यू, दुश्मन के महत्वपूर्ण ठिकानों को नष्ट करने का अभ्यास, अपने महत्वपूर्ण अड्डों को बचाने का अभ्यास भी किया जाएगा।

ये भी पढ़े: रूसी सुखोई Su-35 के आगे पस्त हुए अमेरिकी रेडॉर, यूक्रेन में पुतिन की सेना बरपा रही कहर

कौन-कौन से लड़ाकू विमान होंगे शामिल

इस अभ्यास में भारत के सुखोई एसयू-30एमकेआई लड़ाकू विमान के अलावा, ग्रीस के एफ-16 और राफेल लड़ाकू विमान, साइप्रस के एडब्लू-139 हेलीकॉप्टर, फ्रांस के राफेल, इटली का टारनेडो, जॉर्डन का एफ-16, सऊदी अरब का एउ-15, स्लोवेनिया का पीसी-9, स्पेन का ईएफ-18 और अमेरिका का एमक्यू-9 रीपर ड्रोन हिस्सा लेगा।

तुर्की-पाकिस्तान की उडी नींद

इस युद्धाभ्यास से सबसे ज्यादा परेशानी तुर्की और पाकिस्तान को है। तुर्की का ग्रीस के साथ पुरानी दुश्मनी है। दोनों देश भूमध्य सागर में द्वीपों को लेकर कई बार युद्ध के कगार पर पहुंच चुके हैं। ऐसे में दुश्मन देश की वायु सेना के साथ दुनिया की महाशक्तियों में शुमार अमेरिका, भारत, फ्रांस के शामिल होने से तुर्की का चिढ़ना लाजमी है। इसके अलावा तुर्की पाकिस्तान का भी पुराना दोस्त है। पाकिस्तान के पास एफ-16 लड़ाकू विमान हैं। इस युद्धाभ्यास के दौरान भारतीय वायु सेना को एफ-16 को बारीकी से देखने और युद्ध के दौरान उसकी क्षमता को परखने का एक और मौका मिलेगा।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago