अंतर्राष्ट्रीय

PM Modi के इस फैसले से बची Europe की जान! भारत नहीं होता तो सच हो जाता Putin का सपना

यूक्रेन की जंग फरवरी 2022 से जारी है। इस जंग के बाद दुनिया को लगने लगा था कि रूस के राष्‍ट्रपति व्‍ल‍ादिमीर पुतिन (Putin) ने जो एक सपना देखा था, वह शायद सच हो जाएगा। यूक्रेन युद्ध की वजह से यूरोप एक बड़े ऊर्जा संकट से गुजरा। गैस से लेकर तेल, सबकुछ महंगा हो गया और हर देश में महंगाई आसमान पर पहुंच गई। यूरोप को इस बात से भी खासी आपत्ति थी कि भारत को रूस (Putin) से सस्‍ता तेल क्‍यों मिल रहा है। जापान से निकलने वाले निक्‍केई एशिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि न तो यूरोप और न ही जी-7 देश इस बात को मानना चाहते हैं कि उनकी अर्थव्‍यवस्‍था में भारत का क्‍या योगदान है। अखबार के मुताबिक इस सच को मान लेना चाहिए कि कहीं न कहीं भारत की वजह से उनकी अर्थव्‍यवस्‍थाएं बची रहीं और पुतिन का उन्‍हें बर्बाद करने का सपना टूट गया।

प्रतिबंधों के बाद भी भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखे हैं

यूरोप के कई देशों को इस बात की चिंता हमेशा रही है कि उसने रूस पर जो प्रतिबंध लगाए थे, वो बिल्‍कुल ही निष्‍प्रभावी रहे हैं। इन प्रतिबंधों के बाद भी भारत रूस (Putin) से तेल खरीदना जारी रखे हैं। यूक्रेन जंग को लेकर यूरोप और भारत के बीच मतभेद सबके सामने हैं। यूरोपियन यूनियन (ईयू) के विदेश नीति के चीफ जोसेफ बोरेल ने कुछ दिनों पहले कहा था कि संगठन को इस बात पर कड़ा रुख अपनाना होगा कि भारत, रूस से आने वाले तेल को रिफाइन करके उन्‍हें बेच रहा है। बोरेल को इस बात पर भले ही परेशानी हो लेकिन निक्‍केई की रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी रिफाइन्‍ड ऑयल की वजह से ईयू को काफी मदद मिली है।

भारत की मदद से यूरोप को ताकत मिल रही है

यूरोप की अर्थव्‍यवस्‍थाएं इस समय काफी दबाव में हैं। युद्ध की वजह से उनके पास नियमों को सख्‍त करने का कोई विकल्‍प नहीं बचा है। विशेषज्ञों की मानें तो भारत की मदद से यूरोप को ताकत मिल रही है। रूस से आने वाला तेल आज भी यूरोप की कारों को शक्ति दे रहा है। ईयू ने दिसंबर 2022 में रूस से तेल आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन रिफाइन्‍ड ऑयल पर यह प्रतिबंध दो महीने बाद लागू हुआ। इस नियम के बाद भी भारत को सस्ते रूसी कच्चे तेल को बेचने से नहीं रोका जा सकता था। भारत, कच्‍चे तेल को डीजल में बदल देता है और इसे एक गुणवत्‍ता स्‍तर पर वापस यूरोप भेज देता। कैप्‍लर एनालिटिक फर्म के मुताबिक भारत अब यूरोप का सबसे बड़ा तेल सप्‍लायर बनने के रास्‍ते पर है।

यह भी पढ़ें: कितना बड़ा है Russia के परमाणु हथियारों का ज़खीरा, जानें कितना है Putin के पास Atom Bomb का भंडार?

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

11 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

11 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

11 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

11 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

11 months ago