पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री (Imran Khan) ने सोमवार को जनता से अपील करते हुए कहा कि पाकिस्तान को म्यांमार बनने से रोकें। हम उसे रास्ते की और बढ़ रहे हैं। आज हमारा देश उस मुहाने पर खड़ा है जहां से यह म्यांमार या तुर्किए की तरह बन कर निकलेगा। गौरतलब है कि सोमवार को पीटीआई प्रमुख (Imran Khan) ने खुद के समर्थन के लिए अपील किया। पूर्व प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज हम अपने संवैधानिक इतिहास में एक ऐसे मोड़ पर खड़े हैं जहां हम तुर्किये की तरह हो सकते हैं या एक और म्यांमार बन सकते हैं। सभी को यह चुनना होगा कि वे संविधान, कानून और लोकतंत्र के शासन के साथ खड़े हैं या एक भ्रष्ट माफिया के साथ खड़े हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज देश के हालात ऐसे बन गए हैं, जहां यह म्यांमार जैसा एक और सैन्य-नियंत्रित देश बन सकता है या तुर्किए का अनुसरण कर सकता है, जिसने जुलाई 2016 में एक सैन्य तख्तापलट के प्रयास को विफल कर दिया था।
इमरान खान ने कहा कि अपनी हार को देखते हुए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और उसके सहयोगी दल देश में अभी या अक्टूबर में चुनाव नहीं चाहते हैं। इमरान खान का कहा है कि लंदन (london) में कोर्ट से फरार नवाज शरीफ खुलेआम पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश (सीजेपी) और शीर्ष अदालत के अन्य न्यायाधीशों को धमकियां दे रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, ‘हम उन (न्यायाधीशों) पर दबाव बनाने की इस आयातित सरकार की फासीवादी रणनीति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट और संविधान के साथ खड़े हैं। ‘ इस मामले की सुनवाई कर रहे चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच मंगलवार को फैसला सुना सकती है। नवंबर 2019 से लंदन में स्व-निर्वासन में रह रहे पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ ने सीजेपी (Chief Justice of Pakistan) और पीठ के अन्य दो जजों से खुद को इस मामले से दूर करने के लिए कहा था।
यह भी पढ़ें: ” या तो Imran Khan मारे जायेंगे या हम “पाकिस्तान के मंत्री ने दी खुलेआम धमकी
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…