पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जमानत मिलने के बावजूद जारी घमासान अभी थमा नहीं है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख (Imran Khan) और पाक सेना आमने-सामने नजर आ रही है।इस बीच, इमरान खान ने शनिवार को देश के नाम अपने पहले संबोधन में सेना को राजनीति में आने के लिए अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आप राजनीति में कूद गए हैं। आप अपनी खुद की पार्टी क्यों नहीं बना लेते हैं।
इमरान खान (Imran Khan) की यह टिप्पणी इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी के ‘पाखंडी’ वाले बयान के बाद आई। 70 वर्षीय इमरान खान ने कहा कि आपको वास्तव में एक राजनीतिक पार्टी बनानी चाहिए और इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए। पीटीआई प्रमुख ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के झंडे को बुलंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आईएसपीआर साहब, आप पैदा भी नहीं हुए थे, जब मैं दुनिया में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा था और इसके लिए नाम कमा रहा था। मुझे पाखंडी और सेना विरोधी कहने के लिए आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए।
उन्होंने (Imran Khan) आगे कहा, “आप राजनीति में कूद गए हैं। आप अपनी खुद की पार्टी क्यों नहीं बनाते हैं। आपको इस तरह के ओछे आरोप लगाने का अधिकार किसने दिया है। थोड़ी शर्म आनी चाहिए यह कहने के लिए कि किसी और ने सेना को उस हद तक नुकसान नहीं पहुंचाया, जितना मैंने किया, और आप हमें कुचल देंगे,”।
यह भी पढ़ें: Imran Khan को मौत की सज़ा दिलाने की तैयारी में PAK ARMY, खतरनाक कानून के तहत दर्ज किया केस
अपने संबोधन के दौरान खान (Imran Khan) ने पूछा कि क्या पाकिस्तानी सेना की छवि तब अच्छी थी जब वह प्रधानमंत्री थे या अभी? उन्होंने कहा, “लोगों ने तब सेना को पसंद किया। जब एक सेना प्रमुख (पूर्व जनरल कमर जावेद बाजवा) ने मेरी पीठ में छुरा घोंपा और पाकिस्तान के सबसे कुख्यात और भ्रष्ट अपराधियों को सत्ता में लाया, तो जनता ने सेना की आलोचना करना शुरू कर दिया और यह मेरी वजह से नहीं बल्कि सेना प्रमुख की हरकतों से सेना को निशाना बनाया जा रहा है और उसकी आलोचना की जा रही है।”
गौरतलब है कि पाक सेना ने इमरान खान की गिरफ्तारी को जायज ठहराया था। साथ ही सेना ने 9 मई की हिंसक घटनाओं की निंदा करते हुए इसे देश के इतिहास में ‘काला अध्याय’ करार दिया था। इसके अतिरिक्त सेना ने देश में मार्शल लॉ लगाने की बातों से इनकार किया था और कहा था कि इसका कोई सवाल ही नहीं है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…