Hindi News

indianarrative

Imran Khan ने अमेरिका को लेकर जो बयान दिया है उससे देश में आ सकती है नई मुसीबत, कहा- पाकिस्तान में US बनाना चाहता था…

Imran Khan ने अमेरिका को लेकर जो बयान दिया है उससे देश में आ सकती है नई मुसीबत

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस वक्त जोर शोर से लगे हुए सत्ता में वापसी करने के लिए। जिसके लिए वो आए दिन पाकिस्तान में अलग-अलग जगहों पर रैलियां कर रहे हैं और जनता को नई सरकार के खिलाफ भड़का रहे हैं। नई सरकार ने यह कह दिया है इमरान खान देश में गृहयुद्ध लाने की तैयारी कर रहे हैं जिसे लेकर प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने चेतावनी दी है कि अगर वो अब भी नहीं ऐसा किया तो इसका अंजाम उन्हें भुगतना पड़ सकता है। इसके साथ ही इमरान खान ने अब जो अमेरिका को लेकर दावा किया उससे पुरा मुल्क किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकता है और साथ ही खान के खिलाफ की कोई बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

दरअसल, इमरान खान की ने अपनी सरकार गिरने की पीछे विदेशी ताकतों का कारण बताया था। जिसमें उन्होंने खुलकर अमेरिका का नाम लेते हुए कहा था कि वो उन्हें सत्ता से बेदखल करने की साजिश रचा। अब इमरान खान विदेशों में रहने वाले पाकिस्तानियों को संबोधित करते हुए कहा है कि, आखिर उन्हें अमरिका ने क्यों सत्ता से बाहर कर दिया। अमेरिका के खिलाफ तो वो पहले भी कई बार बोल चुके हैं लेकिन, इस बार उन्होंने पहली बार एक नया दावा किया है।

इमरान खान ने कहा है कि, अमेरिका पाकिस्तान में अपना एक ऐयर बेस बनाना चाहता था जिसकी उन्होंने मंजूरी नहीं दी। इमरान खान के मुताबिक अमेरिका चाहता था कि अफागिस्तान में आंतकी घटनाओं के बाद जवाबी हमले के लिए पाकिस्तान में उन्हें एक एयरबेस बनाने की मंजूरी दी जाए। जिसके लिए उन्होंने साफ मना कर दिया जिसके बाद से अमेरिका ने उन्हें पीएम पद से हटाने की योजना बनानी शुरू कर दी।

पाकिस्तानी अखबार द डॉन के अनुसार, इमरान खान ने एनआरआई पाकिस्तानियों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि, अमेरिका कभी भी पाकिस्तान में कोई स्वतंत्र सरकार नहीं चाहता बल्कि वो ऐसी सरकार चाहता है जो उसकी हां में हां मिला सके। इसके आगे उन्होंने कहा कि, आंतकवाद के खिलाफ अमेरिका द्वारा छेड़ी गई जंग में पाकिस्तान के 80 हजार लोगों की मौत हो चुकी है फिर भी अमेरिका पाकिस्तान को आंतकवाद फैलाने का जिम्मेदार मानता है। साथ ही खान ने यह भी कहा कि, अमेरिका हमपर आरोप लगाता है, हमारे द्वारा आतंकवाद के खिलाफ की गई कार्रवाई का जिक्र तक नहीं करता, हमारे आदिवासी क्षेत्रों पर बमबारी कर उन्हें बर्बाद करता है, इसके बावजूद वो चाहता है कि हम उसे अपने देश में एयरबेस बनने की जगह दें। जब मैं इसके लिए तैयार नहीं हुआ तभी से हमारे बीच दिक्कतें बढ़नी शुरू हो गई। साथ ही इमरान खान ने यह भी कहा कि, उनकी चीन और रूस से बढ़ती नजदीकियां अमेरिका को रास नहीं आई जिसके चलते उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यह साजिश पिछले साल जून-जुलाई से ही रची जा रही थी।