Hindi News

indianarrative

खचाखच भीड़ से भरा था ग्राउंड, तभी अचानक चलने लगा S. Jaishankar का वीडियो, पाकिस्तानी बोले ये होता है आजाद देश

Pakistan में चला एस जयशंकर का वीडियो, कहा- यह होता है आजाद देश

पाकिस्तान के नेताओं जब भी सत्ता में आते हैं तो भारत का सहारा लेकर वो यहां तक पहुंचते हैं। दरअसल, पाकिस्तान के सत्ता में जाने का रास्ता आर्मी से होते हुए जाता है। लेकिन, दूसरा भारत है, क्योंकि, कोई भी नेता आए वो भारत के नाम पर जमकर राजनीति करता है। कभी कश्मीर मुद्दे को लेकर अपनी जनता को भड़काते हैं तो कभी मुस्लिमों को लेकर झूठ फैलाते हैं। खैर अब पाकिस्तान में भारत की जमकर तारीफ भी होती दिख रही है। दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान मौके-मौके पर भारत का नाम लेने से नहीं चूकते। उन्होंने अभ भारत की विदेश नीति की सराहना की है। हालांकि, उन्होंने पहले भी तारीफ किया है। लेकिन, इस बार तो उन्होंने अपनी एक रैली में एक वीडियो चलाकर तारीफ की।

लाहौर में आयोजित रैली के दौरान खान ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर का वीडियो चलाया और भारत की जमकर तारीफ की। इमरान खान पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर शनिवार को रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि रूस से सस्ता तेल खरीदने के कारण अमेरिका की ओर से बढ़ाए गए निरंतर दबाव के बावजूद जयशंकर का अपने रुख पर कायम रहना काबिले-तारीफ है।

खचाखच भरी भीड़ को वीडियो दिखाने के बाद खान ने कहा कि, मैं बताता हूं कि भारत के विदेश मंत्री ने क्या कहा। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भारत को रूस से तेल नहीं खरीदने का आदेश दिया, लेकिन आप सुन सकते हैं कि भारत के विदेश मंत्री ने अमेरिका को कैसा करारा जवाब दिया। वीडियो में जयशंकर उन्हें बताते हैं कि आप कौन होते हैं? जयशंकर ने कहा कि यूरोप रूस से गैस खरीद रहा है और हम इसे लोगों की जरूरत के अनुसार खरीदेंगे। ये होता है आजाद मुल्क।

इसके आगे खान ने कहा कि, भारत ने रूस से तेल खरीदा क्योंकि यह उसके लोगों के हित में था। अगर पाकिस्तान के साथ-साथ आजादी पाने वाला भारत अपने लोगों की जरूरत के हिसाब से एक कड़ा रुख अपना सकता है और अपनी विदेश नीति बना सकता है तो वह (प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सरकार) कौन हैं जो लाइन खींचने में लगे हैं। वैसे इमरान खान ये भूल रहे हैं कि पाकिस्तान आतंकियों का फैक्ट्री है। वो ये भूल रहे हैं कि जिस देश ने आतंक फैलाने की कसम खाई हो वो तरक्की कैसे कर सकता है। इमरान खान की जुबान पर भारत का नाम शोभा नहीं देता है। क्योंकि, भारत आज दुनिया के महाशक्तिशाली देशों में शामिल हो चुका है। भारत से अलग होने के बाद पाकिस्तान आतंक के राह पर चला। 75 सालों में उसने आतंक बोया है तो वो आतंक ही काटेगा। आज पाकिस्तान जब नर्क में जा रहा है तो खान को देश का हित याद आ रहा है। आतंक को तो वो भी लगाम नहीं लगा सके। उन्ही की सरकार में उरी और पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था। जिसका जवाब भारत ने पाकिस्तान के घर में घुस कर दिया था। खैर पाकिस्तान के नेता अपने आदत से मजबूर हैं। उनकी राजनीति भारत के नाम पर शुरू और खत्म होती है।