इमरान खान (Imran Khan) की पिछले दिन गिरफ्तारी के बाद से पाकिस्तान में जमकर हंगमा मचा हुआ है। हुआ कुछ यूं कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कई प्रयासों के बाद आखिरकार मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। वह इस्लामाबाद हाई कोर्ट में किसी अन्य मामले में पेश होने के लिए गए थे कि तभी पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो की गिरफ्तारी में दे दिया। इमरान को अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है जिसके संबंध में 1 मई को उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया था। इधर इमरान गिरफ्तार हुए और उधर इमरान की पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए।
आलम यह था कि प्रदर्शनकारियों ने सेना मुख्यालय से लेकर कोर कमांडर के घर पर जमकर हमला बोला, पथराव किया, आगजनी की और लूटपाट को अंजाम दिया। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने आंसूगैस के गोलों का इस्तेमाल किया और गोलियां भी चलाईं। खबर है कि इनमें कई लोगों की मौत हुई है और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। फिलहाल पाकिस्तान में इंटरनेट सेवा बंद है, और धारा 144 लागू कर दी गई है।
ये भी पढ़े: Imran की गिरफ्तारी से Pakistan में बवाल! गृहयुद्ध जैसे हालात, दुनिया पर मंडराया परमाणु बमों का खतरा
सेना ने चलाया ऑपरेशन
पाकिस्तान में मंगलवार को शाम से शुरू हुआ हंगामा रातभर जारी रहा। प्रमुख सैन्य इमारतों पर कब्जा करके बैठे इमरान समर्थकों को बाहर निकालने के लिए सेना ने अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को फायरिंग तक करनी पड़ी। देश के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर हिंसा, आगजनी, झड़प और दंगे हुए।
Pakistani reporter reports from Pakistan Army’s Corps Commander Residence in Lahore which has been set ablaze by mobsters earlier tonight. pic.twitter.com/cmUjAxIcxE
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 9, 2023
PM शहबाज शरीफ का घर जलाया
इसके अलावा खबर यह भी आ रही है कि इमरान खान के समर्थकों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निजी आवास को आग के हवाले कर दिया। सनद रहे कि शहबाज (shehbaz sharif) चुनाव जीतकर सत्ता पर काबिज नहीं हुए हैं। बल्कि पिछले साल अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से इमरान को सत्ता से बेदखल कर वह प्रधानमंत्री बने थे। ट्विटर पर शेयर अपडेट्स के अनुसार रात को प्रदर्शनकारियों ने एक कार शोरूम और मेट्रो स्टेशन को आग लगा दी और एक बैंक को लूट लिया।
रातभर गूंजी गोलियों की आवाज
इस दौरान रात भर पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प जारी रही और पाकिस्तान के आसमान में फायरिंग की आवाज गूंजती रही। गुजरांवाला में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। खबर आई कि इमरान समर्थकों ने जनरल फैसल नसीर के घर में आग लगा दी जो पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के करीबी सहयोगी हैं। पिछले साल सत्ता गंवाने के बाद से इमरान खान लगातार सेना पर हमला बोल रहे हैं।