Hindi News

indianarrative

OMG: यहां स्वीपर को मिल रही 8 लाख सैलरी और 2 छुट्टी, फिर भी लोग काम करने को नहीं है तैयार

क्लिनर्स की भारी कमी

हमारे देश में सफाईकर्मियों और चपरासी के काम को बहुत ही छोटा माना जाता है, मगर वही लोग है जो समाज में अहम जिम्मेदारी निभाते हैं। लेकिन उनके काम के मुतबिक उनकी सैलरी भी काफी कम होती है। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे देश की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं,जहां पर साफ-सफाई आदि करने वाले लोगों को बंपर सैलरी मिल रही, लेकिन कोई काम करने को तैयार नहीं है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में क्लिनिंग का काम करने वाले लोगों की काफी कमी चल रही है। जिस वजह से वहां पर उनकी सैलरी में इजाफा किया गया। कुछ कंपनियों तो इनती ज्यादा परेशान हो गईं कि उन्होंने घंटे के हिसाब से क्लिनर्स की सैलरी बढ़ा दी है। इसके अलावा उन्हें अन्य सुविधाएं दी जा रहीं, लेकिन हाताल वैसे के वैसे बने हैं।

साल का है ये पैकेज रिपोर्ट में आगे बताया गया कि ऑस्ट्रेलिया में सफाई करने वालों को 8लाख रुपये महीने तक का पैकेज दिया जा रहा है। अगर कोई इसके लिए इच्छुक है, तो इंटरव्यू के बाद उसका पैकेज 72लाख से 1करोड़ के बीच डिसाइड हो रहा। इसके अलावा हफ्ते में सिर्फ 5दिन काम करना होगा और उन्हें 2दिन छुट्टी मिलेगी। सबसे बड़ी राहत ये है कि सफाई का करने वालों से एक दिन में 8घंटे से ज्यादा काम नहीं करवाया जा सकता है।

3600 हर घंटे मिलेंगे सिडनी में मौजूद क्‍लीनिंग कंपनी Absolute Domestics की मैनेजिंग डायरेक्‍टर जोए वेस इन दिनों कर्मचारियों की कमी से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी ने सब कुछ करके देख लिया लेकिन कर्मचारी नहीं मिले। इस वजह से उन्होंने अब ज्यादा पैसे देने की योजना बनाई है। एक सफाईकर्मी अगर काम करता है, तो वो एक घंटे में करीब 3600रुपये तक पा सकता है। इसके अलावा उन्हें अन्य कर्मचारियों की तरह दूसरी सुविधाएं भी दी जा रही हैं।

वहीं अर्बन कंपनी इतनी ज्यादा परेशान है कि उसने सफाईकर्मियों की सैलरी दोगुने के आसपास कर दी है। कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक वो अपने सफाई कर्मचारी को 4700रुपये प्रति घंटे का भुगतान करने को तैयार हैं, ऐसे में उनका सालाना पैकेज 97लाख के आसपास हो जाएगा, लेकिन इसमें बहुत कम लोग ही दिलचस्पी ले रहे हैं।