Hindi News

indianarrative

Virat Kohli के खराब प्रदर्शन पर इस दिग्गज ऑलराउंडर का आया रिएक्शन, बोलें- अगर नहीं हो पा रहा तो…

Virat Kohli के खराब प्रदर्शन पर इस दिग्गज ऑलराउंडर का आया रिएक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त करियर के अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। टी-20 और ओडीआई मैचों में नहीं चलने के बाद अब विराट कोहली आईपीएल में भी नहीं चल पा रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान और भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। लेकिन, इस वक्त वो रनों के लिए जूझ रहे हैं। उनके इस दौर को लेकर दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने बयान दिया है।

दरअसल, विराट कोहली आईपीएल के 36वें मैच में खाता भी नहीं कोल सके और गोल्डन डर पर आउट हो गए। ये IPL की इतिहास में पहली बार है जब विराट एक ही सीजन में दो बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए और दोनों ही बार वो गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दुष्मंता चमीरा ने भी उन्हें पहली गेंद पर आउट किया था। इंटरनेशनल क्रिकेट में भी 2019 के बाद से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है। विराट के खराब पर अब पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने चिंता जताई है।

इरफान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान कहा, मैं भी विराट कोहली के साथ खेला हूं। लेकिन कभी नहीं सोचा था कि उनका ऐसे बुरा वक्त आएगा। दो बार गोल्डन डक पर आउट होने की बात समझ नहीं आ रही है। पठान के अलावा आकाश चोपड़ा ने कहा कि कोहली को अब जरूर अपनी बल्लेबाजी के बारे में सोचना होगा। विराट कोहली ने इस सीजन में खेले 8 मैचों में 17 की औसत से 119 रन बनाए हैं। वहीं, इस दौरान वो 5 बार वह पहली 10 गेंदों के अंदर आउट हुए हैं। उनके इस खराब प्रदर्शन से फैंस को भी गरहा सदमा लगा है। खैर हम यही कामना करते हैं कि आने वाले दिन में उनका करियर फिर से पटरी पर लौट और उनके बल्ले से फिर से रनों की बौछार हो।