Hindi News

indianarrative

America के ड्रोन हमले में मारे गए अल-जवाहिरी के जिंदा होने का दावा,इस वीडियो से मचा हड़कंप

क्या जिंदा है आतंकी अल जवाहिरी

Ayman al-Zawahiri Alive: हाल ही में जारी किया गया अल कायदा का नया वीडियो अमेरिका और राष्‍ट्रपति जो बाइडन का सिरदर्द बढ़ा सकता है। जी हां, दरअसल आतंकी संगठन ने 35 मिनट का एक वीडियो जारी किया है। उसने दावा किया है कि इसमें नजर आ रहा व्‍यक्ति कोई और नहीं बल्कि उसका मुखिया अयमान अल-जवाहिरी ही है। वही जवाहिरी जिसकी मौत का ऐलान इस साल अगस्‍त में व्‍हाइट हाउस (White House) से बाइडेन ने किया था। लेकिन अब इस वीडियो के सामने आने के बाद इस बात पर रहस्‍य गहरा गया है कि अल कायदा लीडर मर गया या वाकई जिंदा है। मालूम हो अमेरिका ने जवाहिरी को एक ड्रोन हमले में मारने का दावा किया था। मगर अल कायदा उसके दावे को गलत साबित करने में लग गया है।

ड्रोन हमले में मारे जाने का दावा

यह चर्चित वीडियो शुक्रवार को जारी किया गया है। इसमें जो रिकॉर्डिंग है और जो ट्रांसक्रिप्‍ट है, उससे यह पता नहीं लग पा रहा है कि वह किस समय की है। न ही वीडियो की लोकेशन के बारे में कोई जानकारी है। इंटेलीजेंस ग्रुप साइट की तरफ से वीडियो को लेकर जानकारी दी गई है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने एक अगस्‍त को जवाहिरी के मारे जाने का ऐलान किया था। उन्‍होंने बताया था कि अमेरिकी सेनाओं ने एक ड्रोन हमले में अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में 31 जुलाई को उसे ढेर कर दिया गया है।

जवाहिरी पाकिस्‍तान में था?

जवाहिरी 9/11 हमलों का मास्‍टरमाइंड था, उसकी मौत के बाद पाकिस्‍तान पर भी कई सवाल उठे थे। कहा गया था कि जवाहिरी इंटेलीजेंस एजेंसी आईएसआई की सुरक्षा में कई साल से पाकिस्‍तान में रह रहा था। यूरोपियन फाउंडेशन फॉर साउथ एशियन स्‍टडीज (EFSAS) की तरफ से यह कहा गया था। लेकिन पाकिस्‍तान की तरफ से इस पर कुछ भी नहीं कहा गया।

ये भी पढ़े: UN की नई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, Taliban के आते ही मौज में हैं आतंकवादी- अल-कायदा हो रहा एक्टिव

कई हमलों में था शामिल

अयमान अल-जवाहिरी अमेरिकी मिलिट्री पर हुए कई हमलों में शामिल था। 12 अक्‍टूबर 2000 को जवाहिरी ने बाकी अल कायदा आतंकियों के साथ यमन में नौसेना के जहाज यूएसएस कोल पर हमला किया था। इस हमले में 17 अमेरिकी नौसैनिकों की मौत हो गई थी। जवाहिरी ने 7 अगस्‍त 1998 को केन्‍या और तंजानिया में स्थित अमेरिकी दूतावासों को भी निशाना बनाया था। इसमें 224 लोगों की मौत हुई थी और 5,000 लोग घायल हो गए थे। लादेन के साथ जवाहिरी भी अफगानिस्‍तान से साल 2001 में उस समय बचकर निकल गया था।