अंतर्राष्ट्रीय

इससे घटिया और क्या होगा! उइगर मुस्लिमों के खिलाफ Islamic देश- UN में खुली पोल

Islamic Countries Against Uyghur Muslims: संयुक्‍त राष्‍ट्र के मानवाधिकार परिषद में शिंजियांग के उइगर मुस्लिमों (Islamic Countries Against Uyghur Muslims) पर हो रही क्रूरत के लिए चीन को दोषी ठहराने में अमेरिका नाकाम हो गया। वैसे ये अमेरिका की नाकामी नहीं है ये पूरी दुनिया में रह रहे मुस्लिमों की नाकामी है। दुनिया के सामने जब अमेरिका ने चीन को नंगा करने की सोचा तो यही मुसलमान आज उइगर मुस्लिमों के खिलाफ आवाज उठाने से पीछे हट गए। लेकिन, जब भारत में मुस्लिमों की बात करनी होगी तो ये लाइन में सबसे आगे खड़ा होकर गला फाड़ेंगे। जिन देशों को चीन द्वारा किया जा रहा उइगर मुसलमानों (Islamic Countries Against Uyghur Muslims) पर अत्याचार नजर नहीं आया उसमें पाकिस्तान, कतर भी शामिल हैं। हालांकि, अब आलम यह है कि दुनिया के मुस्लिम लोगों की निशाने पर हैं और लोग जमकर सवाल दाग रहे हैं। ये वही, इस्लामिक देश हैं जो भारत को ज्ञान देते हैं, जो कश्मीर पर जहरीले बयान देने से पहले एक बार भी नहीं सोचते। लेकिन, चीन के खिलाफ जाने की इनकी हिम्मत नहीं हुई। यहां इनको अपनापन नहीं नजर आया।

यह भी पढ़ें- Uyghurs Muslims के अंगों की तस्करी के बाद अब उनकी अगली पीढ़ी को भी कर रहा खत्म

उइगरों पर अत्याचार के नाम पर इस्लामिक देशों की हलक सूखी
अमेरिकी प्रस्ताव के समर्थन में 17 देश और इसेक विरोध में 19 देशों ने वोट डाले। 11 देश अनुपस्थित रहे। अमेरिकी प्रस्‍ताव का विरोध करने वाले देशों में पाकिस्‍तान, दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम जनसंख्‍या वाला देश इंडोनेशिया, कजाखस्‍तान, भारत को ज्ञान देने वाला कतर, संयुक्‍त अरब अमीरात जैसे मुस्लिम देश शामिल थे। इनमें कई ऐसे देश थे जो अक्‍सर कश्‍मीर और भारतीय मुस्लिमों को लेकर जहरीले बयान देते रहते हैं। इस्लामिक देशों के दोमुंआपन की सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगाई जा रही है।

इस्लामिक देशों ने नहीं दिया उइगरों का साथ
पश्चिमी देशों के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं था, उन्हें वाकई में इसका अंदाजा नहीं था कि, मुस्लिम देश ही उइगरों के खिलाफ हो जाएंगे। उइगरों के ऊपर हो रहा अत्याचार को वो नजरअंदाज कर देंगे। चीन पर आरोप है कि, उनसे अपने शिंनजियांग प्रांत में 10 लाख उइगर मुस्लिमों को कौद करके रखा हुआ है। पिछले दिनों संयुक्‍त राष्‍ट्र की एक रिपोर्ट में चीन की क्रूरता पर कई सवाल उठाए गए थे। अमेरिका ने यह भी आरोप लगाया है कि चीन शिंनजियांग में जबरन लोगों से काम करा रहा है और नरसंहार कर रहा है। उइगर मुस्लिमों के शरीर के पार्ट्स निकाल कर चीन ब्लैक मार्केट में धड़ल्ले से बेच रहा है।

उइगरों मुस्लिमों पर चीन का साथ
संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवाधिकार परिषद में वोटिंग के दौरान जिन देशों ने चीन का साथ देने वाले देशों में.. बोल्विया, कैमरून, चीन, क्‍यूबा, इरिट्र‍िया, गैबन, इंडोनेशिया, आइवरी कोस्‍ट, कजाखस्‍तान, मौरितानिया, नामिबिया, नेपाल, पाकिस्‍तान, कतर, सेनेगल, सूडान, यूएई, उज्‍बेकिस्‍तान और वेनेजुएला शामिल हैं।

चीन के खिलाफ वोटिंग
चिन के खिलाफ वोट देने वाले देशों में अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, नार्वे, स्‍वीडन और तुर्की शामिल हैं। तुर्की एक इस्‍लामिक देश है और वह अक्‍सर उइगर मुस्लिमों के खिलाफ अत्‍याचार पर आवाज उठाता रहता है।

अमेरिका ने इसे बताया शर्मनाक
भारत और यूक्रेन समेत 11 देश इस मतदान चुनाव में तटस्‍थ रहे। अमेरिका और पश्चिमी देश चाहते थे कि चीन के शिंजियांग में चल रहे अत्‍याचार पर परिषद के अंदर बहस हो। यह अमेरिका और उसके सहयोगी देशों की तरफ से चीन को निशाना बनाने के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र की इस प्रमुख संस्‍था पहला प्रस्‍ताव था। इस मतदान के बाद अमेरिकी राजदूत माइकल टेलर ने कहा, ‘अमेरिका शिंजियांग पर आज के बहस को रोकने वाले वोट की निंदा करता है।’ उन्‍होंने कहा कि यह फैसला नहीं हो पाना यह दर्शाता है कि कुछ देश शर्मनाक तरीके से जांच से मुक्‍त हैं और उन्‍हें मानवाधिकारों के उल्‍लंघन का अधिकार है।

यह भी पढ़ें- खत्म हो चुकी है चीन की इंसानियत- अब तो Uyghurs बच्चों को मार रहा भूखा

भारत को ज्ञान देने वाले इस्लामिक देश भी रहे चुप
उइगर मुस्लिमों के ऊपर हो रहे अत्याचार को देखकर आंखें बंद करने वाले ये वही इस्लामिक देश हैं जो अक्‍सर भारत को कश्‍मीर और मुसलमानों की स्थिति पर ज्ञान देते रहते हैं। पाकिस्‍तान आए दिन इस्‍लामिक देशों की संस्‍था ओआईसी में पहुंचा रहता है और भारत के खिलाफ दबाव डालकर बयान दिलवाता रहता है। उइगर मुस्लिमों के साथ ओआईसी भी नहीं आई। यह वही ओआईसी है जो भारत में मुस्लिमों के मानवाधिकारों को लेकर हाय तौबा मचाती है। चीन के खिलाफ इनकी जाने की हैसियत नहीं है। इन्हें डर लग रहा है। ये दोगलेपन की राजनीति है। साफ है कि, ये बिना तथ्यों के बोलने वाले इस्लामिक देश हैं। जहां तथ्य था तो वहां इनकी जुबान में लकवा मार दिया।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago