Hindi News

indianarrative

बांग्लादेश: हिंदुओ के दुर्गा पूजा पण्डालों पर कट्टरपंथी मुसलमानों का हमला, 3 श्रद्धालुओं की गोली मारकर हत्या

courtesy google

बांग्लादेश के कोमिल्ला जिले में हिंदू मंदिरों पर हमले का मामला सामने आया है। इस हमले में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हालात को देखते हुए बांग्लादेश सरकार ने 22 जिलों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चांदपुर के हाजीगंज, चट्टोग्राम के बंशखली, चपैनवाबगंज के शिबगंज और कॉक्स बाजार के पेकुआ में हुई हिंसा में मंदिरों पर भी हमला किया गया है। कई जगह दुर्गा मां की मूर्तियां को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। हिंसा की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

इस मामले को लेकर बांग्लादेश हिंदू यूनिटी काउंसिल ने ट्वीट करते हुए कहा कि 13 अक्टूबर 2021, बांग्लादेश के इतिहास का निंदनीय दिन है। अष्टमी के दिन मूर्ति विसर्जन के मौके पर कई पूजा मंडपों में तोड़फोड़ हुई है। हिंदुओं को अब पूजा मंडपों की रखवाली करनी पड़ रही है। आज पूरी दुनिया चुप है। मां दुर्गा अपना आशीर्वाद सभी हिंदुओं पर बनाए रखें। कभी माफी न दें।' इसके साथ ही बांग्लादेश हिंदू यूनिटी काउंसिल ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मांग की है कि हिंदुओं को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

इसके आगे काउंसिल ने ट्वीट करके कहा कि अगर बांग्लादेश के मुसलमान नहीं चाहते तो हिंदू पूजा नहीं करेंगे, लेकिन कम से कम हिंदुओं को तो बचा लीजिए। हमला अभी भी जारी है। प्लीज आर्मी भेजिए। हम पूजा मंडपों में बांग्लादेश की सेना चाहते हैं। एक अन्य ट्वीट में काउंसिल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में क्या हुआ है, इसे हम ट्वीट में प्रकाशित नहीं कर सकते। बांग्लादेश के हिंदुओं ने कुछ लोगों के असली चेहरे देखे। हम नहीं जानते कि भविष्य में क्या होगा, लेकिन बांग्लादेश के हिंदू 2021 की दुर्गा पूजा को कभी नहीं भूलेंगे।