अंतर्राष्ट्रीय

Bangladesh में मिले जयशंकर और हसीना , देखकर पाकिस्तान को आया पसीना

विदेश मंत्री एस जयशंकर छठे हिंद महासागर सम्मेलन 2023 में भाग लेने के लिए गुरुवार शाम ढाका (Bangladesh) पहुंचे। यहां उन्होंने बांग्लादेश (Bangladesh) की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की और विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की। जयशंकर ने बांग्लादेश (Bangladesh) के विदेश मंत्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं भी दीं। जयशंकर ने ट्वीट किया,‘‘ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शुभकामनाएं उन्हें प्रषित कीं। भारत का बांग्लादेश समेत, इजरायल, सऊदी अरब, मिस्र जैसे मुस्लिम देशों से संबंध लगातार प्रगाढ़ होता जा रहा है। मगर पड़ोसी पाकिस्तान को यह बात बिलकुल अच्छी नहीं लग रही। तमाम मुस्लिम देशों से भारत की घनिष्ठता देख पाकिस्तान को परेशानी के साथ पसीना भी आने लगा है।

प्रधानमंत्री हसीना (Bangladesh) के प्रेस सचिव एहसानुल करीम ने कहा, भारत के विदेश मंत्री ने कोविड-19 के बाद की वैश्विक परिस्थितियों और यूक्रेन संघर्ष से पैदा हुई चुनौतियों के मुद्दों के बीच दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था के बारे में प्रधानमंत्री से चर्चा की। इस दौरान प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उम्मीद जताते हुए कहा कि भारत सबसे कम विकसित देशों (एलडीसी) के साथ विकासशील देशों की जनता के हितों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

यह भी पढ़ें: Bangladesh में सितरंग चक्रवात से भारी तबाही, 35 लोग ने तोड़ा दम

दरअसल पाकिस्तान नहीं चाहता कि भारत की पैठ मुस्लिम देशों में गहरी हो पाए। मगर पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर के विजन से दुनिया के तमाम देश भारत से जुड़ने को आतुर हैं। यही वजह है कि पड़ोसी पाकिस्तान को जलन होने लगी है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि भारत विकासशील देशों और सबसे कम विकासित देश (एलडीसी) के लोगों के हितों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इंडिया फाउंडेशन ने बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के सहयोग से सम्मेलन के छठे संस्करण का आयोजन किया है, जिसकी थीम ‘‘शांति, समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य के लिए साझेदारी’’ है। इससे पहले बांग्लादेश के विदेश कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि विदेश राज्य मंत्री मोहम्मद शहरयार आलम ने जयशंकर के आगमन पर उनका स्वागत किया।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago