जापानी (Japan) सेना का हेलीकाप्टर अचानक गायब हो जाने से सब तरफ हंगामा हो गया है। हेलीकाप्टर में 10 लोग थे सवार। जापानी (Japan) तटरक्षक बालो ने इस हादसे की जानकारी दी। रेस्क्यू ऑपरेशन तलाश के लिए दक्षिणी जापान के समुद्र में छानबीन कर रहे थे। किसी के ज़िंदा रहने या मरने की कोई खबर अभी सामने नहीं आई है। CNN ने मोरीशिता के हवाले से कहा कि लापता कर्मियों में दो पायलट, दो मैकेनिक और छह यात्री शामिल हैं, जिनमें सेल्फ-डिफेंस फोर्स के एक शीर्ष कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल युइची सकामोटो भी शामिल हैं। एविएशन सेफ्टी नेटवर्क के तरफ से बनाए गए एक डेटाबेस के अनुसार, अगर इस दुर्घटना में कोई जिंदा नहीं बचा तो 1995 के दुर्घटना बाद से जापान में होने वाली सबसे घातक सैन्य विमान दुर्घटना के रूप में साबित हो सकती। आपको बता दे कि जापान का ग्राउंड सेल्फ-डिफेंस फोर्स हेलीकॉप्टर गुरुवार (6 अप्रैल) को ओकिनावा के दक्षिणी प्रांत के पानी में लापता हो गया। हेलीकॉप्टर दोपहर लगभग 3:55 बजे रडार से गायब हो गया था।
जहां दुर्घटना हुई वहां पर Japan हेलीकॉप्टर के रोटर ब्लेड का हिस्सा सहित तेल और वस्तुएं मिली
सेल्फ-डिफेंस फोर्स के मुताबिक, ओकिनावा प्रीफेक्चर के मियाको द्वीप के पास सुविधाओं के सर्वेक्षण के लिए वहां से निकलने के तुरंत बाद लापता हो गई। हालांकि, हेलीकॉप्टर को अपने समयानुसार शाम 5:05 बजे मियाको द्वीप पर लौटना था। क्योडो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार कोस्ट गार्ड के एक सूत्र के अनुसार, जहां दुर्घटना हुई वहां पर हेलीकॉप्टर के रोटर ब्लेड का हिस्सा सहित तेल और वस्तुएं मिली।
मौसम ख़राब होने की सूचना हेलीकाप्टर के लापता होने के समय नहीं मिली थी। जापान के प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा ने टोक्यो में संवाददाताओं से कहा कि हम लोगों को बचाने और बचाव कार्यों को अधिकतम प्राथमिकता दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: भारत की राह पर Japan! अमेरिकी प्रतिबंधों को दरकिनार कर रूस से खरीदने लगा तेल, वजह है खास