Hindi News

indianarrative

Japan का लड़ाकू विमान F-15 हवा में अचानक हुआ गायब, सुमुद्र में खोज के लिए उतारा गया सबसे बड़ा जहाज

Japan का लड़ाकू विमान F-15 हवा में अचानक हुआ गायब

जापान का लड़ाकू विमान F15सोमवार को ट्रेनिंग के दौरान अचनाक बीच हवा में गायब हो गया। इशिकावा के मध्य जापानी प्रांत में कोमात्सु एयरबेस से उड़ान भरने के बाद विमान का रडार से संपर्क टूट गया। इसका संचालन जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स कर रही थी। यह घटना सी ऑप जापान (जापान सागर, जिसे ईस्ट सी भी कहा जाता है) की है। उस विमान के लिए देश के सबसे बड़े जहाज को समुद्र में उतारा गया है।

Also Read: रूस और यूक्रेन के बीच लगी आग की लपट से Imran Khan परेशान, देखें Pakistan को कैसे होगा भारी नुकसान?

सरकार के प्रवक्त का कहना है कि, जापान के दूसरे विमान और जहाज F-15लड़ाकू विमान में बैठे दो कर्मियों की तलाश कर रहे हैं। माना जा रहा है कि, मंगलवार को विमान सी ऑफ जापान में क्रैश हो गया। जापान टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि, रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही टीम को एयरबेस से पांच किलोमीटर की दूरी पर समुद्र में विमान के कुछ उपकरण तैरते दिखे हैं। विमान में मौजूद लोगों की तलाश के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। चालक दल की तलाश ASDF, समुद्री आत्मरक्ष बल, तटरक्षक विमान, हेलिकॉप्टर और जहाज कर रहे हैं।

इनमें जापान के सबसे बड़े जहाजों में से एक ह्यूगा हेलिकॉप्टर कैरियर भी शामिल है। रक्षा मंत्री नोबुओ किशी ने सभी विमान संचालकों से कहा है कि वह सावधानीपूर्व निरीक्षण करें। रक्षा मंत्रालय से जुड़े सूत्र के अनुसार, लड़ाकू विमान सोमवार की रात गायब हुआ था। इसपर सवार दो लोगों को ‘सी ऑफ जापान’ में ट्रेनिंग दी जा रही थी। ये जगह बेस से 5किलोमीटर की दूरी पर है। जेएएसडीएफ ने कहा कि उसने तलाश एवं बचाव अभियान के दौरान इलाके में कुछ तैरता हुआ देखा है। ये वही स्थान है, जहां लड़ाकू विमान का रडार से संपर्क टूट गया था।

Also Read: कर्ज में डूबता जा रहा दुनिया का सबसे अमीर देश- पहली बार 30 ट्रिलियन डॉलर से अधिक हुआ उधार

लापता हुआ लड़ाकू विमान उस स्क्वाड्रन से संबंधित है, जो उड़ान प्रशिक्षण में दुश्मन के विमान के रूप में कार्य करता है। विमान ने सुबह 5:30 बजे उड़ान भरी थी और इसके थोड़ी ही देर बाद वो हवा से गायब हो गया। रक्षा मंत्रालय का कहना है कि ऐसा हो सकता है कि विमान समुद्र में क्रैश हो गया हो।