अमेरिकी राष्ट्रपति (US) जो बाइडेन (Joe Biden) की एक युवा लड़की (Young Girl) को डेटिंग की सलाह (Dating Advice) ने सोशल मीडिया पर का ध्यान खींचा है। सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे एक वीडियो (Video) में बाइडेन लड़की से कहते हैं कि जब तक आप 30 साल के नहीं हो जाते, तब तक कोई गंभीर शख्स नहीं है। दरअसल, राष्ट्रपति बाइडेन (Girl) ने इरविन वैली कम्युनिटी कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एक लड़की से बातचीत में ये बात कही।
मालूम हो, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार को कैलिफोर्निया के इर्विन में थे। यहां उन्होंने एक लड़की को डेटिंग से जुड़ी एक सलाह दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इर्विन वेली कॉलेज में भाषण के बाद बाइडन एक लड़की के साथ सेल्फी के लिए रुक गए। उन्होंने अपना हाथ लड़की के कंधे पर रखा और उसे एक डेटिंग एडवाइज दी। कई लोगों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बाइडन अक्सर अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं।
वीडियो में बाइडन लड़की से कहते नजर आ रहे हैं, ‘अब एक बहुत अहम बात, जो मैं अपनी बेटियों और पोतियों से भी कहता हूं।’ बाइडन ने कहा, ’30 साल की होने तक किसी सीरियस लड़के को डेट मत करो।’ बिना मांगे अमेरिकी राष्ट्रपति की यह सलाह मिलने से लड़की चौंक गई और उसने कहा, ‘ठीक है, मैं इसे याद रखूंगी।’ बाइडन की सलाह सुनकर लड़की को हंसी आ गई। कुछ लोगों ने बाइडन की आलोचना करते हुए कहा कि वीडियो में लड़की ‘असहज’ महसूस कर रही है।
ये भी पढ़े: फिर बेनकाब हुआ पाक चेहरा,Biden ने पाकिस्तान को बताया दुनिया के लिए बड़ा खतरा
18 साल छोटी दोस्त का खुलासा कर घिरे
हालांकि कुछ यूजर्स ने उनकी तारीफ भी की और उन्हें ‘अच्छा आदमी’ करार दिया। बाइडन अक्सर अपने निजी जीवन से जुड़े विवादों के चलते आलोचनाओं के शिकार होते रहते हैं। इससे पहले नेशनल एजुकेशन एसोसिएशन में एक भाषण के दौरान उन्होंने अपनी एक दोस्त के बारे में बताया था जो उनसे 18 साल छोटी थी। उन्होंने भीड़ में एक महिला को पहचानते हुए इसका खुलासा किया था। उन्होंने कहा कि वह 12 साल की थी और मैं 30 साल का था लेकिन इस महिला ने बहुत कुछ करने में मेरी मदद की।
बाइडन का विवादों से पुराना नाता
अपनी दोस्त को लेकर खुलासा करने के बाद बाइडन को लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। लोगों की आपत्ति बाइडन और उनकी दोस्त के बीच उम्र के अंतर को लेकर थी। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने संबोधन में पाकिस्तान को ‘दुनिया का सबसे खतरनाक’ देश बताया था क्योंकि उसके बिना किसी सुरक्षा के परमाणु हथियार हैं। उनके इस बयान पर पाकिस्तानी भड़क गए थे।