अंतर्राष्ट्रीय

परमाणु हमले के लिए तैयार रहे यूक्रेन! Biden बोले- पुतिन मजाक नहीं करते

Biden on Putin Nuclear Attack Threat: रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच तनाव ने अब पूर दुनिया की नींदें उड़ा दी हैं। क्योंकि, ये तनाव अब परमाणु हमले की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। अब तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Biden on Putin Nuclear Attack Threat) ने भी कह दिया है कि, रूसी राष्ट्रपति पुतिन को मैं अच्छी तरह से जानता हूं… मजाक नहीं कर रहे हैं। उन्होंने इसके आगे कहा कि, 1962 के क्यूबा मिसाइल संकट के बाद से परमाणु तबाही का खतरा अपने चरम पर है। उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब रूसी अधिकारी लगातार यूक्रेन के खिलाफ परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी दे रहे हैं। यूक्रेन के चलते पश्चिमी और रूस में तनाव चरम पर है। पश्चिमी यूक्रेन की पूरी तरह से मदद कर रहा है जिसपर पुतिन का कहना है कि इससे वो दूर रहे वरना इसका अंजाम बुरा होगा। पश्चिम के न मानने के बाद पुतिन ने परमाणु हमले की धमकी दी। अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Biden on Putin Nuclear Attack Threat) ने जो बयान दिया है वो वाकई दुनिया को हैरान करने वाला है।

यह भी पढ़ें- यूक्रेन आ रही परमाणु हथियारों से लैस Russia की ट्रेन- दहशत में दुनिया

पुतिन को मैं अच्छे से जानता हूं वो मजाक नहीं कर रहे
सात महीने से अधिक की लड़ाई में रूस ने यूक्रेन में जमकर तबाही मचाई है। यूक्रेन को लेकर रूस और पश्चिम के बीच तनाव अपने चरम पर है क्योंकि पिछले दिनों रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कब्जे वाले यूक्रेनी इलाकों की रक्षा के लिए किसी भी माध्यम के इस्तेमाल की धमकी दी थी। दूसरी ओर नाटो प्रमुख ने भी कहा था कि पुतिन ने दुनिया को परमाणु तबाही के और करीब लाकर खड़ा कर दिया है। डेमोक्रेटिक सीनेटरियल कैंपेन कमेटी के लिए एक फंडराइज़र में बोलते हुए बाइडन ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन ‘एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें मैं बेहद अच्छी तरह जानता हूं’ और ‘जब वह परमाणु हथियारों या जैविक या रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की बात करते हैं तब वह मजाक नहीं कर रहे होते हैं’। बाइडन ने कहा कि हमने कैनेडी और क्यूबा मिसाइल संकट के बाद से इस स्तर की परमाणु तबाही की संभावना का सामना नहीं किया।

यह भी पढ़ें- रूस का अगला कदम महाविनाशक! नहीं माने Zelensky तो तबाह हो जाएगा Ukraine

पुतिन की धमकी
रूस को यूक्रेन पर हमला बोले 7 महीने हो गया है। इस जंग में रूस को भी नुकसान हुआ है। पूरा पश्चिमी देश यूक्रेन के साथ मिलकर रूस को तोड़ने की कोशिश कर रहा है। इस बीच पुतिन कई बार परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की चेतावनी दे चुके हैं। पिछले महीने उन्होंने 3 लाख रिजर्व रूसी सैनिकों की आंशिक तैनाती की घोषणा करते हुए कहा था कि मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि हमारे देश के पास तबाही के विभिन्न साधन मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि जब हमारे देश की अखंडता को खतरा महसूस होगा तो रूस और अपने लोगों की रक्षा के लिए हम निश्चित तौर पर उन सभी साधनों का इस्तेमाल करेंगे। पुतिन ने कहा कि यह कोई मजाक नहीं है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago