Hindi News

indianarrative

Kim Jong Un की US को धमकी, कहा- नहीं रुकेगा परमाणु हथियारों का परीक्षण

Kim Jong Un

Kim Jong Un: उत्तर कोरियाई किम जोंग उन दुनिया का सबसे सनकी तानाशाह है, जिसकी जिद पूरी दुनिया में चर्चित है। अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच दुश्मनी आज से नहीं बल्कि काफी पुरानी है और समय-समय पर यह देखने को मिलती रहती है कि दोनों देशों के बीच दूरी कितनी है। किम जोंग उन (Kim Jong Un) लगातार अमेरिका पर निशाना साधता रहता है। किम जोंग उन (Kim Jong Un) को मिशाइलों और परमाणु हथियारों की भूख है। वो आए दिन कोई न कोई मिसाइल टेस्ट करता है। किम ने एक बार फिर से अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा है कि, उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों और मिसाइलों को कभी नहीं छोड़ेगा, उत्तर कोरिया को अमेरिका से शत्रुता का मुकाबला करने के लिए इसकी आवश्यकता है। किम ने अमेरिका पर उत्तर की रक्षा को कमजोर करने का आरोप भी लगाया।

यह भी पढ़ें- Queen Elizabeth का बालमोरल कैसल में निधन, PM मोदी ने दुख जताया

उत्तर कोरियाई मीडिया ने शुक्रवार को बताया कि किम जोंग उन ने गुरुवार को उत्तर कोरिया की संसद में एक भाषण दिया इसके दौरान उन्होंने यह टिप्पणी की। वहीं उत्तर कोरियाई संसद के सदस्यों ने एक कानून भी पारित किया है जो उत्तर कोरिया की सेना को स्वचालित रूप से दुश्मन ताकतों के खिलाफ परमाणु हमले करने का अधिकार देता है। उत्तर कोरिया इस वक्त अपने परमाणु हथियारों और मिसाइल कार्यक्रम के विस्तार को तेज करने में लगा हुआ है। इससे पहले किम जोंग ने चेतावनी दी कि अमेरिका या अन्य किसी देश से धमकी मिलने पर उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियारों का सक्रिय रूप से उपयोग करेगा। किम ने इस साल रिकॉर्ड गति से हथियारों के परीक्षण में 30 से अधिक बैलिस्टिक हथियारों को लॉन्च किया है, जिसमें 2017 के बाद से उनकी अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों का पहला प्रदर्शन भी शामिल है। उत्तर कोरिया इन बैलिस्टिक हथियारों का परीक्षण समुद्र में करता रहा है।

यह भी पढ़ें- ड्रैगन का नया खेल! चीन की कर्ज जाल में फंस रहा भारत का ये करीबी दोस्त

पिछले महीनों किए गए उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपणों के बाद दक्षिण कोरिया ने एक बयान जारी कर कहा था कि, हमारी सेना उत्तर कोरिया की ओर से किए गए बैलिस्टिक मिसाइल की कड़ी निंदा करती है। साथ ही उत्तर कोरिया से गंभीरता से आग्रह किया था कि द्वीप पर सैन्य तनाव बढ़ाने और सुरक्षा चिंताओं को बढ़ाने वाले कामों को तुरंत रोकें।