अंतर्राष्ट्रीय

दुनिया को कोई बड़ा संदेश दे रहे हैं Kim Jong Un?अब बेटी-बीवी संग आये दुनिया के सामने

उत्तर कोरिया का सनकी तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Unn) लगातार मिसाइल टेस्ट कर अमेरिका और दक्षिण कोरिया को अपनी ताकत दिखा रहे हैं। इस बीच वो अपनी बेटी (Kim Jong Un Daughter) को दुनिया के सामने पहली बार लाकर कई सारे सवाल खड़ा कर गये। अब एक बार फिर से किम जोंग उन ने अपनी बेटी और बीवी को दुनिया के सामने लाकर कई और सवालों को खड़ा कर दिया है। दरअसल, उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को 36 दिनों बाद एक पब्लिक इवेंट में देखा गया। वह मंगलवार 7 फरवरी  को पहली बार अपनी नौ साल की बेटी जू एई और पत्नी री सोल जू के साथ नजर आए। इसी के साथ उन्होंने उन अटकलों और आशंकाओं को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि किम गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं।

बेटी-बीवी के साथ दिखे तनाशाह

बता दें, उत्तर कोरिया के तानाशाह ने मंगलवार को आर्म्ड फोर्सेस की स्थापना की 75वीं सालगिरह के मौके पर पत्नी और बेटी के साथ बैरक का दौरा किया और भव्य भोज में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की सेंट्रल मिलिट्री कमीशन की मीटिंग में भी हिस्सा लिया और सीनियर मिलिट्री ऑफिसर्स से मुलाकात की। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, नवीनतम संकेत है कि इस लड़की को संभवतः उत्तराधिकारी के रूप में तैयार किया जा रहा है। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भोज में किम और “उनकी सम्मानित” बेटी का शामिल होना, सैन्य अधिकारियों के लिए एक सपने के सच होने जैसा है।

सरकारी अखबार रोडोंग सिनमुन द्वारा प्रकाशित तस्वीरों में नौ वर्षीय लड़की को किम और उसकी मां के बगल में चलते हुए दिखाया गया है, जब वे भोज के लिए एक स्थल में प्रवेश कर रहे थे। उस दौरान सैन्य अधिकारी तालियां बजाकर उनका स्वागत कर रहे थे। अखबार में छपी तस्वीरों के मुताबिक, भोज के दौरान लड़की पिता किम जोंग और अपनी माँ के बीच लीड टेबल में बैठी है। एक अन्य पर्यवेक्षक ने कहा कि यह स्पष्ट है कि किम ने अपने उत्तराधिकारी का चयन कर लिया है,और वह उन उन अटकलों की पुष्टि कर रहे हैं जो नवंबर में शुरू हुई थी, जब अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल की लॉन्चिंग के दौरान एक लड़की की उपस्थिति के साथ शुरू हुई थी।

ये भी पढ़े: दुनिया के सामने आया तानाशाह किम जोंग उन की दूसरी बेटी का चेहरा,उत्‍तर कोरिया के छूटे पसीने?

कोरिया की सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया है कि किम ने इस दौरान टॉप मिलिट्री अफसरों के साथ मीटिंग भी की। उन्होंने सेना में जरूरी बदलाव करने और मिलिट्री को अंदर से मजबूती देने पर बात की। रिपोर्ट के अनुसार,किम ने सेना को युद्ध अभ्यास का विस्तार करने और जंग की तैयारियों को मजबूत करने का भी आदेश दिया। बता दें कि इससे पहले 2014 में भी किम जोंग 40 दिनों तक पब्लिकली सामने नहीं आए थे और तब भी कई अटकलें लगाई गई थीं।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago