अंतर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान बनने की राह पर पाकिस्तान, नजर गड़ाए बैठे हैं सत्ता के भूखे आतंकवादी

पाकिस्तान (pakistan) में इस वक्त आर्थिक हालात बद से बदतर हो गए हैं। आलम यह है लोगों के पास दो वक्त की रोटी खाने के लिए आटा तक नहीं है और आटा खरीदने के लिए लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं लेकिन तब भी कई लोगों को यह नहीं मिल पा रहा है। सब्जियों से लेकर तमाम खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं और कमरतोड़ महंगाई ने पाकिस्तान की जनता को परेशान कर रखा है। लेकिन इस बिच हैरान करने देने वाली बात यह है कि बेशक पाकिस्तान में आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं लेकिन पाकिस्तान के संकट की तुलना श्रीलंका से नहीं की जा सकती। अपनी भू-रणनीतिक कमजोरियों के चलते पाकिस्तान के श्रीलंका की तुलना अफगानिस्तान में बदलने की संभावना अधिक है। मई 2022 में, श्रीलंका इतिहास में पहली बार कर्ज चुकाने में विफल हो गया। यह उसकी अर्थव्यवस्था के पतन का संकेत था।

वहीं पाकिस्तान में, आर्थिक कुप्रबंधन के बीच इमरान खान को इस्तीफा देकर प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी। ऐसे में जुलाई 2022 में, विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे थे कि पाकिस्तान ‘श्रीलंका की राह’ पर आगे बढ़ रहा है। कई महीनों बाद, अब पाकिस्तान अपना कर्ज चुकाने में असमर्थ है। दोनों देशों में कई समानताएं हैं, जैसे- मुद्रा का कमजोर होना, पहाड़ जैसा कर्ज, चीन का दखल और राजनीतिक अस्थिरता। लेकिन इन तमाम समानताओं के बावजूद ऐसे कई पुख्ता संदर्भ हैं जो संकेत देते हैं कि अगर पाकिस्तान आर्थिक या राजनीतिक रूप से बर्बाद हुआ तो उसके श्रीलंका के बजाय अफगानिस्तान में बदलने की प्रायिकता कहीं ज्यादा है।

ये भी पढ़े: भीख का कटोरा लेकर दुनिया भर में घूम रहे हैं शहबाज शरीफ ने Pak मंत्रियों पर फोड़ा सैलरी बम

विदेशी पैसा

पाकिस्तान और अफगानिस्तान कई दशकों से विदेशी पैसे पर निर्भर हैं। अतीत में हम देख चुके हैं कि विदेशी पैसे ने ही पाकिस्तान को आर्थिक संकटों से बाहर निकाला। अफगानिस्तान से 2021 में अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद से डॉलर आना बंद हो गए। पैसों की कमी और अमेरिका के पीछे हटने से अफगानिस्तान की सरकार न ही तालिबान से लड़ने में सक्षम थी और न देश की अर्थव्यवस्था को संभालने में। वहीं तालिबान ने अगस्त 2021 में सत्ता पर कब्जा कर लिया। हालांकि पाकिस्तान के पास अफगानिस्तान से ज्यादा मजबूत सेना है। देश आईएमएफ के साथ बातचीत कर रहा है और उसे उम्मीद है कि वह 7 बिलियन डॉलर का बेलआउट पैकेज हासिल कर लेगा। वहीं चीन ने भी पाकिस्तान को 70 करोड़ डॉलर का कर्ज देने का वादा किया है। लेकिन संकट का अंत अभी दूर है।

सत्ता के भूखे आतंकवादी

अफगानिस्तान पर वर्तमान में अफगान तालिबान का कब्जा है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में मौजूदा आर्थिक संकट का इस्तेमाल पाकिस्तानी तालिबान (TTP) कर रहा है, जिसकी जड़ें भीतर ही भीतर अफगान तालिबान से जुड़ी हुई हैं। पहले उसने सीजफायर खत्म करने का ऐलान किया और अब भयानक हमलों में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों को निशाना बना रहा है। पाकिस्तान पहले ही एक इस्लामिक राष्ट्र है। अफगानिस्तान भी एक इस्लामिक देश है लेकिन तालिबान के कब्जे के बाद धार्मिक मान्यताएं और अधिक गंभीर हो गई हैं। खतरा इस बात का है कि पाकिस्तान को भी इसी तरह के और कठिन रास्ते पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago