आखिरकार इंतजार की घड़ी खत्म होते हुए आज 5 सितंबर को ब्रिटेन (Britain) के नए प्रधानमंत्री का ऐलान हो गया। इसमें 46 वर्षीय लिज ट्रस प्रधानमंत्री चुनी गईं। लिज ट्रस (Liz Truss), मार्गरेट थेचर और थेरेसा के बाद ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनी हैं। नए प्रधानमंत्री की घोषणा सर ग्राहम ब्रैडी ने की। ब्रैडी कंजरवेटिव पार्टी के बैकबेंच सांसदों की 1922 समिति के अध्यक्ष और पार्टी के नेतृत्व संबंधी चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी हैं। लिज ट्रस को 81, 326 वोट मिले जबकि ऋषि सुनक को 60, 399 मत मिले। भारतीय समय के अनुसार शाम 5 बजे प्रधानमंत्री के नाम की आधिकारिक घोषणा हुई। मालूम हो UK में बोरिस जॉनसन की जगह दक्षिणपंथी अब अगली पीएम बनने जा रही हैं।
जॉनसन के बाद ट्रस
गौरतलब है कि 7 जुलाई को बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दिया था, उसके बाद कंजर्वेटिव पार्टी में चुनाव का मुद्दा उठा और आखिरी दौड़ लिज ट्रस और ऋषि सुनक के बीच रही। पार्टी के करीब 1.60 लाख सदस्यों ने वोटिंग की। एक सर्वे के मुताबिक, पार्टी के हर 10 में से 6 मेंबर्स लिज के साथ हैं।
ये भी पढ़े: जन्माष्टमी के खास अवसर पर पत्नी अक्षता संग कान्हा की शरण में पहुंचे ऋषि सुनक
अपने अभियान की शुरुआत के बाद से सुनक दावेदारी के मुकाबले में आगे बने रहे जहां पार्टी के उनके सहयोगियों ने अंतिम दौड़ तक पहुंचाया। मतपत्रों के जरिए मतदान में दूसरे स्थान पर आने वालीं विदेश मंत्री ट्रस ने भी दौड़ में शुरुआत से ही अपना दबदबा कायम रखा। पार्टी के सदस्यों ने अपने नए नेता का चुनाव करने के लिए ऑनलाइन और डाक द्वारा मतदान किया।
बता दें कि लिज ट्रस ने ऑक्सफोर्ड से दर्शन, राजनीति और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए अकाउंटेंट के रूप में भी काम किया। इसके बाद वह राजनीति में एंट्री कीं। उन्होंने सबसे पहले पार्षद का चुनाव जीता था।