Hindi News

indianarrative

ब्रिटेन में Liz Truss के खिलाफ आंधी, 100 से अधिक सांसदों ने कहा- हमें भारत पर भरोसा!

Liz truss may lose pm post this week

UK Politics crisis: ब्रिटेन सियासी संकट में हर एक दिन नया मोड़ आते जा रहा है। ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस को अभी कुछ ही दिन हुआ सत्ता संभाले और अब उनकी कुर्सी खतरे (UK Politics crisis) में है। हालांकि, इसके पीछे कोई और वजह नहीं बल्कि खुद लिज ट्रस ही हैं। अमेरिका भी कह चुका है कि उनके फैसले ने जनता को मन फिर से बदल लिया। ऐसे में अब ब्रिटेन के सत्ता (UK Politics crisis) की कमान भारतीय मूल के ऋषि सुनक के हाथों में होगी। खबर है कि, लिज ट्रस को इसी हफ्ते बड़ा झटका लग सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, डाउनिंग स्ट्रीट की चेतावनी के बावजूद ब्रिटिश सांसद इस सप्ताह प्रधान मंत्री लिज़ ट्रस (UK PM Liz Truss) को हटाने की कोशिश कर सकते हैं। बताया जा रहा है कंजर्वेटिव पार्टी के 100 से ज्यादा सांसद ट्रस के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले हैं।

यह भी पढ़ें- इंडिया का होगा Britain पर कब्जा! जल्द Liz Truss की जगह लेंगे ऋषि सुनक

100 से ज्यादा सांसद ट्रस के खिलाफ
डेली मेल ने अज्ञात स्रोतों के हवाले से बताया कि गवर्निंग कंजर्वेटिव पार्टी के 100 से अधिक सांसद ट्रस के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को समिति के प्रमुख ग्राहम ब्रैडी को सौंपने के लिए तैयार हैं। पत्र के जरिए ट्रस को यह बताने की कोशिश की गई है कि अब उनका ‘समय समाप्त’ हो गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पार्टी में समिति के प्रमुख ग्राहम ब्रैडी सांसदों के इस कदम का विरोध कर रहे हैं। उनका तर्क है कि ट्रस को एक मौका और दिया जाना चाहिए। उनका मानना है कि ट्रस नव नियुक्त चांसलर जेरेमी हंट के साथ आगामी 31 अक्टूबर को बजट में आर्थिक रणनीति निर्धारित करने का मौका पाने के लायक है।

यह भी पढ़ें- Britain में आने वाला है बड़ा तूफान, US बोला- ट्रस ने कर दी बहुत बड़ी गलती

क्यों हो रहा विरोध
लिज ट्रस के खिलाफ विरोध का एक कारण नहीं बल्कि कई सारे हैं। पीएम बनने से पहले उन्होंने जो वादे किये थे उन सारों से मुकर गईं। उनके कर कटौती के नियम को लेकर सबसे ज्यादा बवाल मचा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी उनकी कर कटौती की खिल्ली उड़ा चुके हैं। बाइडेन ने तर्क दिया था कि महंगाई तो दुनिया भर में है। इसके अलावा इस अराजकता ने पार्टी में असंतोष को इसलिए हवा दी है क्योंकि हाल ही में जनमत सर्वेक्षण में विपक्षी पार्टी लेबर से कंजर्वेटिव पार्टी पिछड़ रही है। ऐसे में अब ब्रिटेन की सत्ता में ऋषि सुनक को बैठाया जा सकता। उनका नाम सबसे आगे चल रहा है और साथ ही ब्रिटेन में उनकी लोकप्रियता भी काफी ज्यादा है।