Hindi News

indianarrative

America-जापान की बढ़ी टेंशन! North Korea ने फिर दागी दो बैलिस्टिक मिसाइलें

North Korea ने फिर दागी दो बैलिस्टिक मिसाइलें

उत्तर कोरिया (North Korea) ने अपने पूर्वी तट से एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है। इस बात का दावा जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने एक ट्वीट में किया है। उत्तर कोरिया की ओर से कथित बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च को लेकर जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने अपने अधिकारियों को खास निर्देश दिया है। इसके साथ ही जापान फिलहाल इमरजेंसी एलर्ट पर है।

North Korea ने दो बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया है

दक्षिण कोरिया की सेना ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया (North Korea) ने गुरुवार को उसके पूर्वी समुद्री क्षेत्र की ओर कम दूरी की क्षमता वाली दो बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया है। इसे दक्षिण कोरिया और अमेरिका के हाल में समाप्त हुए सैन्य अभ्यास के विरोध में उसकी शस्त्र परीक्षण गतिविधियां की पुन: शुरुआत माना जा रहा है। इससे पहले मई में अपने पहले जासूसी उपग्रह को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित करने में उत्तर कोरिया विफल रहा था। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि बृहस्पतिवार शाम उत्तर कोरिया के राजधानी क्षेत्र से प्रक्षेपण किये जाने का पता चला है। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया की सेना ने अपनी निगरानी बढ़ाई है और अमेरिका के साथ करीबी तालमेल के साथ तैयारी रख रहा है।

फुमियो किशिदा ने जापान में जारी किया अलर्ट

जापान के रक्षा मंत्रालय ने भी कहा कि उसे उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण का पता चला है। जापान के तटरक्षक ने कोरियाई प्रायद्वीप और जापान तथा उत्तर प्रशांत महासागरों के बीच जलक्षेत्र में जलपोतों को आगाह किया है कि समुद्र में गिरने वाली वस्तुओं से बचें। जलपोतों या विमानों को किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें: Kim Jong की इस हरकत से बढ़ी इन 3 देशो की टेंशन, जासूसी करने को North Korea ने बनवाया यह उपग्रह

इससे पहले दक्षिण कोरिया और अमेरिका के सैनिकों ने बृहस्पतिवार को कोरिया के अति सुरक्षा वाले सीमा क्षेत्र में गोला-बारूद के साथ बड़े स्तर पर सैन्य अभ्यास किया था। प्रक्षेपण से करीब 30 मिनट पहले उत्तर कोरिया की सेना ने जवाबी कार्रवाई का संकल्प जताया था, लेकिन इसका ब्योरा नहीं दिया था।