Hindi News

indianarrative

नई जंग के लिए तैयार रहे दुनिया!US और ये देश आमने-सामने- उतारा युद्धपोत

US Launched a warship to Protect South Korea

North Korea vs America: दुनिया में इस वक्त यह कहना कि सबकुछ ठीक है सही नहीं होगा। क्योंकि, कई ऐसे देश हैं जिनके बीच युद्ध के हालात बढ़ते जा रहे हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) थमने के बजाय और बढ़ता नजर आ रहा है। दुनिया को डर है कि, कहीं रूस परमाणु हमला न कर दे। अगर ऐसा होता है तो इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा। उधर चीन लगातार ताइवान (China-Taiwan Conflict) पर हमला करने के लिए उतावला हुआ पड़ा है। ताइवान पर अगर हमला हुआ तो पूरी दुनिया में हंगामा मच सकता है। क्योंकि, दुनिया को 60 प्रतिशत सेमिकंडर ताइवान से आपूर्ति होता है। इन सब के बीच एक और देश है जो लगातार दुनिया के लिए टेंशन बना हुआ है। ये कोई और नहीं बल्कि नॉर्थ कोरिया (North Korea vs America) है जिसने दुनिया के नाक में दम कर रखा है। अब नॉर्थ कोरिया और अमेरिका (North Korea vs America) आमने सामने हैं। उ. कोरिया ने हाल ही में बैलेस्टिक मिसाइल दागी थी इसके बाद अब किम जोंग (Kim Jong Un ने युद्धक विमान भेज दिये हैं। इसी के बाद अब अमेरिका भी एक्टिव हो गया है और दक्षिण कोरिया की रक्षा के लिए युद्धपोत उतार दिया है।

यह भी पढ़े- Putin की जाल में बुरा फंसा अमेरिका, आगे कुआं तो पीछे खाई- पूरे यूरोप को झटका!

दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच युद्ध का खतरा
दरअसल, दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच युद्ध का खतरा बढ़ता जा रहा है। मिसाइल लॉन्च के बाद उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के पास से अपने युद्धक विमान उड़ाए। दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया ने गुरुवार को उसकी सीमा के पास 12 युद्धक विमान उड़ाए, जिसके जवाब में दक्षिण कोरिया को भी अपने 30 सैन्य विमानों को उतारना पड़ा। दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि आठ उत्तर कोरियाई लड़ाकू जेट और चार बमवर्षक विमानों ने उड़ान भरी थी। सेना ने कहा कि ऐसा लगता है कि, उत्तर कोरियाई विमानों ने हवा से सतह पर गोलीबारी करने का अभ्यास किया।

यह भी पढ़े- Zelensky का तो पोल दोस्त US ने ही खोल दिया! अब शांत नहीं बैठेंगे Putin

अमेरिका ने तैनात किया विमानवाहक पोत
आगे कहा गया कि, उत्तर कोरियाई विमानों को जवाब देने के लिए दक्षिण कोरिया ऩे 30 युद्धक विमान तैनात किए। इससे पहले, उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी जलक्षेत्र की ओर कम दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइल दागीं जबकि दक्षिण कोरिया ने प्रतिक्रिया के तहत कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर अमेरिका और जापान के साथ नौसैनिक अभ्यास किया। वहीं, उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल का जापान के ऊपर से प्रक्षेपण करने के जवाब में अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप के पास एक विमानवाहक पोत को फिर से तैनात किया है।