पाकिस्तान के हालात ख़राब से भी खराब होते जा रहे हैं। आर्थिक स्थिति तो पहले से ही सबसे निचले स्तर पर आ गई थी। पाकिस्तान हर किसी से भीख मांग कर अपना देश चला रहा था। कई देशो ने तो क़र्ज़ देने के लिए भी साफ़ मना कर दिया था। इतना सब कुछ पहले ही हो रहा था की पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ़्तारी के बाद पूरा देश जल उठा। इससे स्थिति बद से और बदतर हो गई। पूरा देश आग की लपटों के नज़र हो गया। ऐसे में एक के बाद नए खुलासे भी हुए हैं। इमरान की गिरफ्तारी के पीछे सीधे तौर पर पाकिस्तानी सेना (PAK Army) और आईएसआई का हाथ बताया जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान के एक नेता ने बड़ा दावा किया है। पाकिस्तान की पार्टी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) के चीफ अल्ताफ हुसैन ने कहा है कि भारत को तोड़ कर पाकिस्तान बनाने वाले मोहम्मद अली जिन्ना को जहर दिया गया था। वह सीधे तौर पर सेना (PAK Army) पर बरसे और कहा कि पाकिस्तान की बर्बादी में सबसे बड़ा हाथ सेना का ही रहा है।
पाकिस्तान में मंगलवार को इमरान खान की गिरफ्तारी ने दुनिया को हैरान कर दिया। जब इमरान खान कोर्ट में एक मामले की पेशी के लिए पहुंचे थे और अपना बायोमीट्रिक वेरीफिकेशन करा रहे थे, तभी सैकड़ों की संख्या में रेंजर्स ने धावा बोल दिया। रेंजर्स इमरान खान को अपने साथ उठा कर ले गए। अल कादिर केस में उनकी गिरफ्तारी की गई, जिसके बाद पूरे पाकिस्तान में हिंसा देखी गई। पाकिस्तान की जनता अपनी ही सेना के खिलाफ मैदान में है। जनता सैनिकों को पीट रही है।
अल्ताफ हुसैन ने एक जर्मन मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मिलिट्री ने पहले कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना को रास्ते से हटाया। उन्हें स्लो पॉयजन दिया गया। इसके बाद उनके राइट हैंड लियाकत अली खान को भरे जलसे में शहीद किया गया। उसके बाद फातिमा जिन्ना को अयूब खान के जमाने में शहीद किया गया। ‘मिलिट्री का हमेशा से 1947 के बाद पाकिस्तान पर कब्जा रहा। चाहे नवाज शरीफ की हुकूमत हो, आसिफ अली जरदारी की हुकूमत हो, बेनजीर भुट्टो की हुकूमत हो या किसी की भी हुकूमत हो, वह आईएसआई हेडक्वार्टर और पाकिस्तानी सेना के हेडक्वार्टर में जाकर सजदा करेंगे। उसके बगैर हुकूमत नहीं हो सकती।’उन्होंने आगे कहा ,” पाकिस्तानी सेना (PAK Army) ने देश का वह हाल कर दिया है की देश को अन्य देशो और IMF से भीख मांग मांग कर देश चलाना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: बर्बाद हुआ PAK! ऐसे ही हालात रहे तो लग जाएगी इमरजेंसी, ख्वाजा आसिफ ने बताया मुल्क का भविष्य?
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…