Hindi News

indianarrative

Imran Khan ने वाशिंगटन जाकर अमेरिकी राष्ट्रपति से मांगी गलतियों की माफी, पाकिस्तान के इस नेता किया बड़ा खुलासा

इमरान खान ने मांगी अमेरिका से माफी

सत्ता से बेदखल होने के बाद से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान बौखलाए हुए हैं और आए दिन शाहबाज सरकार और पाकिस्तान फौज को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। इमरान खान इसके लिए जमकर पाकिस्तान में अलग-अलग जगहों पर रैलियां कर रहे हैं। इन्हीं रैलियों में वो अपने बयान को लेकर सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनियाभर में चर्चा में छाए हुए हैं। इसके साथ ही अपने खिलाफ अविश्वास मत आने के बाद से ही अमेरिका पर जमकर निशाना साधते रहे। उनका कहना था कि, अमेरिका के ही चक्कर में उनकी सरकार गिरी है। अब एक बड़ी खबर आ रही है कि इमरान खान ने चुपचाप जाकर अमेरिका से माफी मांग ली है।

इरमान खीन अपने खिलाफ अविश्‍वास मत आने के बाद से ही अमेरिकी अधिकारी डोनाल्‍ड लू पर उनकी सरकार को गिराने की साजिश करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया था। उन्‍होंने यह भी आरोप लगाया था कि वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार अमेरिका के आदेशों का पालन कर रही है। अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि, खान और उनकी पार्टी ने 'विदेशी साजिश' के आरोपों के लिए अमेरिका से माफी मांगी है।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के हवाले से न्यूज एजेंसी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी की पार्टी ने अमेरिकी अधिकारी डोनाल्‍ड लू से गुपचुप माफी मांग ली है। इसके साथ ही आसिफ का यह भी कहना है कि, डोनाल्‍ड लू से माफी मांगने के सभी सबूत भी मिल गए हैं। पाकिस्तान के स्थानीय चैनल जियो न्यूज के एक कार्यक्रम में बोलते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने लू से पीटीआई की माफी के संबंध में सभी रिकॉर्ड प्राप्त कर लिए हैं। पीटीआई नेताओं की अमेरिकी सरकार के साथ बैठक के संबंध में साक्ष्य प्राप्त हुए हैं जहां उन्होंने माफी मांगी। उन्होंने कहा कि, खान अपनी सार्वजनिक सभाओं के दौरान अमेरिका के खिलाफ नारे लगा रहे थे, अब वह अपनी गलतियों के लिए माफी भी मांग रहे हैं। आसिफ ने यह भी कहा कि पीटीआई अध्यक्ष ने अमेरिका को एक संदेश भेजा है जहां उन्होंने चीजों को ठीक करने और महाशक्ति के साथ अपने संबंधों की इच्छा व्यक्त की है।