Hindi News

indianarrative

Pakistani सेना दुम दबा कर भागी, पाकिस्तान के DGISPR ने कहा- भारत ने मिसाइलों से कर दिया हमला

Pakistani सेना ने कहा भागो भारत ने छोड़ दी मिसाइल!

पाकिस्तान और चीन वो देश हैं जो भारत की हर गतिविधियों पर नजर गढ़ाए बैठे रहते हैं। हर एक कदम पर इन दोनों देशों की नजह रहती है। पाकिस्तान हर एक जंग भारत से हारता आया है लेकिन इसके बाद भी वो बाज नहीं आता। उरी अटैक और पुलवामा का जलाब जब भारत ने पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया तो वो बैखला गया। पाकिस्तान को कभी अंदाजा नहीं था कि भारतीय सेना पाकिस्तान में अंदर घुसकर आतंकियों का खात्मा कर देगी। अब पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि भारत ने मिसाइल छोड़ी है जिसके चलते उसके कई इलाकों को नुकसान पहुंचा है।

पाकिस्तान आर्मी ने गुरुवार को दावा किया कि उसने कथित तौर पर भारत से उसके हवाई क्षेत्र में आ रही एक मिसाइल का पता लगाया है, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गिर गई। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने मीडिया से कहा, नौ मार्च को शाम छह बजकर 43 मिनट पर एक तेज गति से उड़ने वाली वस्तु ने भारतीय क्षेत्र से उड़ान भरी और वह अपना मार्ग भटक कर पाकिस्तान के क्षेत्र में प्रवेश कर गई और गिर गई।

बाबर इफ्तिखार ने कहा, मिसाइल के गिरने से असैन्य इलाकों को कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन इसमें किसी की जान नहीं गई। भारत की ओर से इसे लेकर अब तक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है। मेजर जनरल इफ्तिखार ने कहा कि अज्ञात वस्तु(मिसाइल) बुधवार रात पंजाब के खानेवाल जिले के मियां चन्नू इलाके में गिर गई। इसे सतह से लॉन्च किया गया था। इसका पता चलने पर पाकिस्तान वायु सेना ने अपना तरकीबी अभियान शुरू किया है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने भारत के दूतावास प्रभारी को तलब कर कड़ा विरोध दर्ज कराया और घटना की विस्तृत और पारदर्शी जांच की मांग की है।

पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि इस मिसाइल को को मार गिराया नहीं गया बल्कि यह खुद ही गिर गई। यह 40,000 फुट की ऊंचाई से गुजर रही थी। पाकिस्तान ने ऐसा दावा भी किया है कि ये मिसाइल 260 किलोमीटर की गति से उसके क्षेत्र तक आई।

खैर पाकिस्तान रह रह कर इस तरही की ऊट पटांगे दावे करता रहता है। इससे पहले भी वो कई बार इस तरह का झूठा दावा कर चुका है। पाकिस्तान इस वक्त खुद को बचाने का तरकीब खोज रहा है। क्योंकि, आंतकवाद को पालने के कारण वो एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में फंसा हुआ है और मिसाइल का बहाना बनाकर वो लोगों का ध्यान भटाकाना चाहता है।