अंतर्राष्ट्रीय

कर्ज के बोझ तले हांफ रहा पाकिस्तान! शहबाज ने लिए 20 ट्रिलियन रुपए,कैसे लौटाएगा उधार?

पाकिस्तान (Pakistan) इस वक्त अपनी बर्बादी की तरफ काफी तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। लोगों के पास दो वक्त की रोटी खाने के लिए आटा तक नहीं है और आटा खरीदने के लिए लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं लेकिन तब भी कई लोगों को यह नहीं मिल पा रहा है। सब्जियों से लेकर तमाम खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं और कमरतोड़ महंगाई ने पाकिस्तान की जनता को परेशान कर रखा है। आलम यह है कि पाकिस्तान में कई उद्योग-धंधे बंद हो चुके हैं और विदेशी कर्ज का बोझ पाकिस्तान को डिफॉल्ट होने की तरफ धकेल रहा है।

मालूम हो जनवरी 2023 तक पाकिस्तान 20 ट्रिलियन रुपए से ज्यादा का विदेशी कर्ज ले चुका है। IMF की तरफ से पाकिस्तान को अब तक भी राहत मिलती नहीं नजर आ रही है। हाल ही में पाकिस्तान को चीन से कर्ज के रूप में बड़ी रकम हासिल हुई है। सरकार का दावा है कि इससे देश का विदेशी मुद्रा भंडार सुधर सकता है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2023 के आखिर तक पाकिस्तान का कुल ऋण स्टॉक (Debt Stock) बढ़कर 55 ट्रिलियन रुपए हो गया। 30 जून 2022 तक यह 47.78 ट्रिलियन रुपए था। पाकिस्तान के वर्तमान वित्तीय वर्ष के पहले सात महीनों के दौरान यह 15 प्रतिशत की वृद्धि है। पाकिस्तान पर विदेशी कर्ज दिसंबर 2022 में 17.879 ट्रिलियन रुपए से बढ़कर जनवरी 2023 तक 20.686 ट्रिलियन रुपए हो गया।

ये भी पढ़े: पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई से हर ओर मचा हाहाकार, कंगाली में कहीं फूट न जाए अवाम का गुस्सा!

पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करे IMF

पाकिस्तान से अर्थव्यवस्था और कारोबारी माहौल में सुधार के लिए आईएमएफ के साथ मिलकर काम करने के लिए कह रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम पाकिस्तान को आईएमएफ के साथ काम करना जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

पाकिस्तान में बढ़ा टैक्स का बोझ

IMF पाकिस्तानी सरकार से अधिक टैक्स लगाकर अपना राजस्व जनरेट करने का आग्रह कर रहा है। एफबीआर ने पानी और जूस, कन्फेक्शनरी और वाहनों सहित आयातित सामानों की 36 श्रेणियों पर बिक्री कर 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago