Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान की फिर इंटरनेशनल बेइज्जती, US की खुफिया एजेंसी FBI में घुसे ISI के जासूस- अमेरिका ने कहा अपने हाथों लिख दी बर्बादी!

अमेरिका में ISI घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है

पाकिस्तान में इस वक्त सियासी घमासान अपने चरम पर है। इमरान खान अपनी सरकार बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट की ओर से इमरान खान को बड़ा झटका देते हुए फैसला सुनाते हुए कहा कि, डिप्टी स्पीकर कै फैसला असंवैधानिक था। अगले 9अप्रैल को नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। वहीं, अमेरिका ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार सीक्रेट सर्विस में घुसपैठ की कोशिश करने वाले कथित आईएसआई सेल का भंडाफोड़ किया है। अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने बुधवार को एरियन ताहेरजादेह और हैदर अली नाम के दो शख्स को वाशिंगटन से गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेशी के दौरान असिस्टेंट अमेरिकी अटॉर्नी जोशुआ रोथस्टीन ने मजिस्ट्रेट जज से कहा कि हैदर अली ने गवाहों से कहा कि वह आईएसआई से संबद्ध है। संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने बताया कि अली के पास पाकिस्तान और ईरान के कई वीजा हैं। रोथस्टीन ने कहा कि हमने उसके दावों की सत्यता की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उसने गवाहों के समक्ष दावा किया कि उसके पाकिस्तान की खुफिया सेवा आईएसआई के साथ संबंध हैं।

ताहेरजादेह और अली पर आरोप हैं कि उन्होंने संघीय कानून प्रवर्तन और रक्षा समुदाय के सदस्यों के साथ संबंध बनाने के लिए अमेरिकी गृह मंत्रालय के साथ अपनी झूठी कहानी बताई। उनके झांसे में आकर उनसे लाभ लेने वाले सीक्रेट सर्विस के चार सदस्यों को जांच लंबित रहने तक प्रशासनिक अवकाश पर भेजा गया है। वहीं ताहेरजादेह और अली को अगली सुनवाई तक हिरासत में भेजे जाने का आदेश दिया गया है।