Hindi News

indianarrative

America पर भड़कना बिलावल को पड़ेगा भारी, Pak को बरबाद कर देंगे Joe Biden!

Pakistan angry in Joe Biden Nuclear Weapon Statement

Pakistan on Joe Biden: पाकिस्तान इतना बौखलाया हुआ है कि वो सीधा अमेरिका से ही पंगा ले बैठा है। अमेरिका इस वक्त पाकिस्तान संग रिश्ते मजबूत करने पर लगा हुआ है लेकिन, हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जो बयान दिया वो पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। दरअसल, जो बाइडन ने पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खतरनाक देश बताया था। इसी के बाद पाकिस्तान भड़क उठा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि देश के परमाणु हथियारों के संबंध में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Pakistan on Joe Biden) की टिप्पणी से पाकिस्तान हैरान है। पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अमेरिका के राजदूत डोनाल्ड ब्लोम को तलब किया है। वॉशिंगटन में गुरुवार को डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रचार समिति के समारोह को संबोधित करते हुए बाइडेन ने कहा था कि पाकिस्तान (Pakistan on Joe Biden) दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है क्योंकि उसके पास मौजूद परमाणु हथियार में सामंजस्य का अभाव है। उन्होंने वैश्विक स्तर पर बदलती भू-राजनीतिक स्थिति के संदर्भ में यह टिप्पणी की थी।

यह भी पढ़ें- Joe Biden की ये गलती लाने वाली है तबाही- रूस मचाएगा यूक्रेन में कोहराम

पाकिस्तान को लगी करारी मिर्ची
राष्ट्रपति जो बाइडन के टिप्पणी पर पाकिस्तान इतना ज्यादा बौखला उठा कि वो सीधा उनके सामने सीना तान कर खड़ा हो गया है। उनकी टिप्पणी को खारिज करते हुए बिलावल ने कराची में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि परमाणु हथियारों के संदर्भ में पाकिस्तान वैश्विक मानकों का पालन कर रहा है। जहां तक पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा का सवाल है, हम अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के तहत सभी अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करते हैं।

पाकिस्तान में अमेरिका राजदूत के पास पहुंचे भुट्टो
बौखलाए पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि बाइडेन के बयान पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ चर्चा की गई और हमने आधिकारिक तौर पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए पाकिस्तान में अमेरिका के राजदूत डोनाल्ड ब्लोम को पाकिस्तान के विदेश कार्यालय में तलब किया है। यही बिलावल भुट्टो पिछले महीने अमेरिका दौरे पर गए थे तब इतने खुश नजर आ रहे थे जैसे उनके पैर जमीन पर पड़ ही नहीं रहे थे। अब बाइडन के बयान पर हैरानी जता रहे हैं। भुट्टो ने कहा कि, निकट अतीत में संबंधों में तनाव के कारण दोनों पक्षों के बीच संचार की कमी इस तरह की टिप्पणी की वजह हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Ukraine पर इंडिया के रूख से गदगद हुए पुतिन, बोले- सिर्फ PM Modi खड़े रहे साथ

गलत नहीं जो बाइडन का बयान
वैसे पाकिस्तान को इस बात पर इतनी मिर्ची नहीं लगनी चाहिए। क्योंकि, दुनिया जानती है कि सबसे ज्यादा आतंकी कहां जन्म लिये हैं और कहां रह रहे हैं। दुनिया के जितने भी खुंखार आतंकी हैं वो सारे पाकिस्तान में ही मिल जाएंगे। ये बात भी किसी से छुपी नहीं है कि, पाकिस्तान के आतंकियों के पास परमाणु हथियार होने तक के दावे किये जाते रहे हैं। ऐसे में अमेरिका का उसे खतरनाक देश कहना गलत नहीं बिल्कुल सही है।