Hindi News

indianarrative

Pakistan ने Russia की पीठ में घोपा छुरा, दुश्मन देश को सप्लाई कर रहा हथियारों का जखीरा

अभी तक पाकिस्तान (Pakistan) रोटी को मोहताज था। पाकिस्तान में सब्सिडी वाला आटा लेने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग रही थीं। जिसके बाद पाकिस्तान ने रूस (Russia) से दोस्ती बढ़ाई और फिर मदद के रूप में रूस ने पाकिस्तान को गेहूं की खेप दी। लेकिन फिर भी पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आया है और रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच में व्लादिमीर पुतिन से गद्दारी कर दी। रूस ने गेहूं ही नहीं गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को सस्ते दाम पर कच्चा तेल भी दिया था लेकिन पाकिस्तान ने गद्दारी करते हुए रूस के दुश्मन यूक्रेन को हथियारों का जखीरा भेजने का फैसला किया है। धोखेबाज पाकिस्तान, रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन की मदद करने में जुटा है।

यूक्रेन के व‍िदेश मंत्री की गुहार के बाद अब कंगाल पाकिस्‍तान ऐक्‍शन में आ गया है और उसने कीव को गोला बारूद की आपूर्ति की बड़ी योजना बनाई है। पाकिस्‍तान ने खाड़ी के एक देश से संपर्क साधा है ताकि उन मालवाहक जहाजों की पहचान की जा सके जिसके ऊपर अमेरिका का झंडा लगा हो। इस जहाज के जरिए 25 एमएम की गोलियों के 150 कंटेनर पोलैंड के रास्‍ते यूक्रेन भेजा जाना है। इससे पहले यूक्रेन के व‍िदेश मंत्री की इस्‍लामाबाद यात्रा के दौरान पाकिस्‍तान की सरकार ने दावा किया था कि वह यूक्रेन को कोई हथियार नहीं दे रहा है।

पाकिस्‍तान(Pakistan) ऐसे समय पर यूक्रेन को हथियार दे रहा है जब ऐसी खबरें आई हैं कि रूस से लड़ रही जेलेंस्‍की की सेना के पास गोला-बारूद की भारी कमी हो गई है। वह भी तब जब पश्चिमी देश यूक्रेन को लगातार अरबों डॉलर के हथियारों की सप्‍लाइ कर रहे हैं। पाकिस्‍तान की शिपिंग कंपनी M/s प्रोजेक्‍ट शिपिंग ने खाड़ी के देशों की शिपिंग कंपनियों से संपर्क साधा है ताकि अमेरिकी झंडे वाले जहाजों की पहचान की जा सके। यह गोलियों से भरा कंटेनर पाकिस्‍तान के कराची पोर्ट से पोलैंड के गडांस्‍क पोर्ट जाएगा।

हथियार बेचकर पैसा कमा रहा पाकिस्‍तान

टी की रिपोर्ट के मुताबिक पोलैंड से हथियारों के इन कंटेनर को यूक्रेन भेजा जाएगा। यह अभी तक स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि पाकिस्‍तान(Pakistan) के प्रस्‍ताव पर खाड़ी के देश की कोई कंपनी सहमत हुई है या नहीं। प्राकृतिक संसाधनों से लैस खाड़ी के कई देशों ने इन दिनों रूस के साथ अपने रिश्‍ते को काफी मजबूत कर लिया है। यही नहीं उन्‍होंने यूक्रेन युद्ध में उन्‍होंने तटस्‍थ रवैया अपना रखा है। यही नहीं खाड़ी के इन देशों ने भारत के साथ अपने रिश्‍ते को मजबूत कर लिया है जो रूस का करीबी देश है।

यह भी पढ़ें: भारत की बढ़ी चिंता! Pakistan को चीन से मिली परमाणु बम दागने वाली तोप, जाने खासियत

भारत ने भी यू्क्रेन युद्ध में तटस्‍थ रवैया अपना रखा है और रूस के हमले की आलोचना नहीं की है। इससे पहले जुलाई में यूक्रेन के व‍िदेश मंत्री दमयत्रो कुलेबा पाकिस्‍तान की आपात यात्रा पर आए थे। ठीक इसी समय पाकिस्‍तान ने हथियारों की एक बड़ी खेप पाकिस्‍तान को भेजी थी। दरअसल, रूस के खिलाफ जवाबी अभियान चला रहे यूक्रेन के हथियारों का जखीरा तेजी से गिरता जा रहा है। इससे उसका सैन्‍य अभ‍ियान धीमा पड़ गया है। पाकिस्‍तान लगातार यूक्रेन को घातक हथियारों की आपूर्ति करके पैसा कमा रहा है। इसके लिए पाकिस्‍तान ने पोलैंड, जर्मनी और ब्रिटेन के साथ डील की है। एक तरफ जहां पाकिस्‍तान यूक्रेन को घातक हथियार दे रहा है, वहीं रूस से सस्‍ता तेल और गेहूं भी खरीदा है। पिछले दिनों रूस ने इस पर नाराजगी भी जताई थी।