अंतर्राष्ट्रीय

नेपाल में दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया ISI Agent-भारत के खिलाफ रचता था साजिश

Nepal ISI Agent Shot: पाकिस्तान बनने के एक साल बाद ही इंटर सर्विसेज इंटैलिजेंस (ISI Agent) की स्थापना हुई। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का एक ही काम है वो है भारत के खिलाफ साजिश। ISI का काम है भारत में आतंक फैलाने का, जिसके लिए वो आतंकियों को ट्रेनिंग तक देती है। कश्मीर में तो अब तक जो हुआ उसमें सबसे बड़ा हाथ आईएसआई का ही रहा है। भारत में जब आतंकियों को खोज-खोजकर सफाई अभियान चलाया जा रहा है तो ऐसे में पाकिस्तान की आईएसआई अब पड़ोसी देशों में बैठकर इंडिया के खिलाफ साजिश रच रही है। ऐसा ही एक मामला नेपाल से सामने आया है। जहां पर एक ISI एजेंट (Nepal ISI Agent Shot) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस आईएसआई एजेंट की उसी के घर के बाहर हत्या की गई है। नेपाल में रह रहे इस पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई एजेंट (Nepal ISI Agent Shot) का कनेक्शन अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ भी था।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में फिर Hindu महिला के साथ उत्पीड़न- डॉक्टर तक ने इलाज से किया मना

ISI का गढ़ बनते जा रहा नेपाल
आगे बढ़ने से पहले बता दें कि, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI नेपाल में अपनी पैठ लगातार मजूबत कर रही है। नेपाल में उसे भारत से ज्यादा सुरक्षा मिलती है और आतंकी गतिविधियों को चलाने में आसानी होती है। इस कारण पिछले कुछ दशक से नेपाल आईएसआई आतंकियों का गढ़ बन गया है। कुछ साल पहले नेपाल से ही पाकिस्तानी सेना का एक रिटायर्ड अधिकारी गायब हो गया था। तब पाकिस्तान ने शक जताया था कि इसके पीछे भारतीय खुफिया एजेंसियों का हाथ है। अब एक बार फिर से साबित हो गया है कि, नेपाल में ISI एजेंट बेखौफ होकर घूमते हैं।

इस एजेंट के जरिए भारत में नकली नोटों की खेफ भेजता था पाक
जिस पाकिस्तानी एजेंट की हत्या हुई हुई है उसके जरिए पाकिस्तान इंडिया में नकली नोटों की खेप भेजता था। इस एजेंट की हत्या क्यों और किसने की, इसका पता नहीं चल सका है। हालांकि, हत्या का पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें कार से उतरते समय पाकिस्तानी एजेंट (Nepal ISI Agent Shot) को अज्ञात हमलावर गोली मारते दिखाई दे रहे हैं। मारे गए एजेंट के डी कंपनी के साथ भी संबंध बताए जा रहे हैं। पाकिस्तान लंबे समय से नेपाल को लॉन्च पैड के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस ISI एजेंट की पहचान 55 वर्षीय लाल मोहम्मद उर्फ मोहम्मद दारजी के रूप में हुई है।

अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से भी था संबंध
आईएसआई के कहने पर लाल मोहम्मद पाकिस्तान और बांग्लादेश से नेपाल में नकली भारतीय करेंसी लाता था और फिर वहां से भारत को सप्लाई करता था। रिपोर्ट में खुफिया अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि लाल मोहम्मद ने आईएसआई को लॉजिस्टिक्स सपोर्ट में भी मदद की और अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के डी-गैंग से साथ भी संबंध थे। उसने अन्य आईएसआई एजेंटों को भी शरण दी थी।

यह भी पढ़ें- Nepal के चीफ जस्टिस नजरबंद, घर के बाहर सुरक्षाबल तैनात, भारत चौकन्ना

नेपाल की सड़कों पर खुलेआम कर दी गई हत्या
जो CCTV फुटेज सामने आया है, उसमें लाल मोहम्मद काठमांडू के गोथार इलाके में अपने घर के बाहर लग्जरी कार से नीचे उतर रहा है। उसके कुछ ही देर बाद दो हमलावर उस पर फायरिंग शुरू कर देते हैं। लाल मोहम्मद अपनी कार के पीछे छिपने की कोशिश करता है लेकिन, हमलावर फायरिंग जारी रखते हैं। फायरिंग की आवाज सुन लाल मोहम्मद की बेटी अपने पिता को बचाने के लिए घर की पहली मंजिल से नीचे कूद गई। लेकिन, वह जब तक अपने पिता के पास पहुंची, तब तक हमलावरों ने लाल मोहम्मद की हत्या कर दी और भागने में सफल रहे।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago