अंतर्राष्ट्रीय

Pakistani आवाम का निकला ‘तेल’,300 रुपए पार पहुंचा पेट्रोल-डीजल!

Pakistani आवाम इन दिनों महंगाई की मार झेल रहा है। एक तरफ जहां कल पाकिस्तानियों के मुंह की मिठास गायब हो गई और चीनी 185 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई,वहीं, एक बार फिर से पेट्रोलियम पदार्थों में बेतहाशा वृद्धि के कारण आम जनता त्रस्त है।

Pakistani आवाम पहले से ही महंगाई की दोहरी मार झेल रही है। इसी बीच एक बार फिर पूरे देश में पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गई है। पाकिस्तान में पहली बार पेट्रोल और डीजल के दाम 300 के पार हो गई है। पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत जहां 305.36 रुपये हो गई है वहीं, डीजल की कीमत 311.84 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।

दरअसल, स्थानीय समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, Pakistani कार्यवाहक सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 14.91 रुपये प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमत में 18.44 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है।

पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने आधी रात के बाद सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “पेट्रोल की कीमत अब 305.36 रुपये प्रति लीटर और एचएसडी 311.84 रुपये प्रति लीटर हो गया है। केरोसिन या हल्के डीजल तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

खबर के मुताबिक ,पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 290.45 रुपये लीटर से बढ़ाकर 305.36 रुपये लीटर कर दी गई है। वहीं, डीजल 293.40 रुपये लीटर से बढ़ाकर 311.84 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में पहली बार पेट्रोल और डीजल की कीमत 300 रुपये के पार हुई है।

हालांकि पाकिस्तान सरकार के वित्त मंत्रालय की ओर से सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रही पेट्रोल और डीजल के नई कीमतों का खंडन किया है। वित्त मंत्रालय की ओर से सोशल मीडिया ट्विटर पर कहा गया है कि ये खबर पूरी तरह से झूठी है। और इस खबर को फेक बताया है।पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों को लेकर यह फर्जी अधिसूचना सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही है। वित्त मंत्रालय ने अभी तक 1 सितंबर 2023 से पेट्रोल की नई कीमतों पर फैसले की घोषणा नहीं की है

वहीं, पाकिस्तान का एक ट्विटर हैंडल Pakistan Observer की ओर से एक पोस्ट किया गया जिसमें लिखा है कि देश  में बिजली के ऊंचे बिलों और बढ़ती महंगाई से जूझ रहे लोगों के बीच कार्यवाहक सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 14 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी की। वित्त मंत्रालय ने पेट्रोल की नई कीमतें 18 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 305.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 311.84 रुपये प्रति लीटर तय कीं।

पाकिस्तानी मुद्रा में लगातार दर्ज की जा रही है गिरावट

पेट्रोल और डीजल के दामों में 15 अगस्त को बढ़ोत्तरी की गई थी। उसके बाद एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ा दी गई है।वहीं, अंतरबैंक बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले Pakistani रुपये में भी गिरावट दर्ज की गई। अब एक डॉलर की कीमत 306 पाकिस्तानी रुपए के बराबर हो गई है।

यह भी पढ़ें-Pakistan में अब मुंह मीठा करना हुआ मुहाल, चीनी 185 रुपए के पार।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago