Pakistani आवाम इन दिनों महंगाई की मार झेल रहा है। एक तरफ जहां कल पाकिस्तानियों के मुंह की मिठास गायब हो गई और चीनी 185 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई,वहीं, एक बार फिर से पेट्रोलियम पदार्थों में बेतहाशा वृद्धि के कारण आम जनता त्रस्त है।
Pakistani आवाम पहले से ही महंगाई की दोहरी मार झेल रही है। इसी बीच एक बार फिर पूरे देश में पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गई है। पाकिस्तान में पहली बार पेट्रोल और डीजल के दाम 300 के पार हो गई है। पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत जहां 305.36 रुपये हो गई है वहीं, डीजल की कीमत 311.84 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।
दरअसल, स्थानीय समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, Pakistani कार्यवाहक सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 14.91 रुपये प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमत में 18.44 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है।
पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने आधी रात के बाद सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “पेट्रोल की कीमत अब 305.36 रुपये प्रति लीटर और एचएसडी 311.84 रुपये प्रति लीटर हो गया है। केरोसिन या हल्के डीजल तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
खबर के मुताबिक ,पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 290.45 रुपये लीटर से बढ़ाकर 305.36 रुपये लीटर कर दी गई है। वहीं, डीजल 293.40 रुपये लीटर से बढ़ाकर 311.84 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में पहली बार पेट्रोल और डीजल की कीमत 300 रुपये के पार हुई है।
हालांकि पाकिस्तान सरकार के वित्त मंत्रालय की ओर से सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रही पेट्रोल और डीजल के नई कीमतों का खंडन किया है। वित्त मंत्रालय की ओर से सोशल मीडिया ट्विटर पर कहा गया है कि ये खबर पूरी तरह से झूठी है। और इस खबर को फेक बताया है।पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों को लेकर यह फर्जी अधिसूचना सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही है। वित्त मंत्रालय ने अभी तक 1 सितंबर 2023 से पेट्रोल की नई कीमतों पर फैसले की घोषणा नहीं की है
This fake notification regarding Petrol Prices in Pakistan is circulating on social media. Finance Ministry is yet to announce decision on new Petrol Prices from 1 September 2023 pic.twitter.com/Xc95hdjruw
— INCPak.com (@INCPak) August 31, 2023
वहीं, पाकिस्तान का एक ट्विटर हैंडल Pakistan Observer की ओर से एक पोस्ट किया गया जिसमें लिखा है कि देश में बिजली के ऊंचे बिलों और बढ़ती महंगाई से जूझ रहे लोगों के बीच कार्यवाहक सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 14 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी की। वित्त मंत्रालय ने पेट्रोल की नई कीमतें 18 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 305.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 311.84 रुपये प्रति लीटर तय कीं।
JUST IN:— The caretaker government raised petrol and diesel prices by over Rs14 on Thursday amid the nation’s struggle with high electricity bills and rising inflation.
Finance Ministry fixed new petrol prices at 305.36 per litre, diesel at 311.84 with an increase of Rs18/litre.… pic.twitter.com/Dh5qcFGGb5
— Pakistan Observer (@pakobserver) August 31, 2023
पाकिस्तानी मुद्रा में लगातार दर्ज की जा रही है गिरावट
पेट्रोल और डीजल के दामों में 15 अगस्त को बढ़ोत्तरी की गई थी। उसके बाद एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ा दी गई है।वहीं, अंतरबैंक बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले Pakistani रुपये में भी गिरावट दर्ज की गई। अब एक डॉलर की कीमत 306 पाकिस्तानी रुपए के बराबर हो गई है।
यह भी पढ़ें-Pakistan में अब मुंह मीठा करना हुआ मुहाल, चीनी 185 रुपए के पार।