Hindi News

indianarrative

आधी रात को पाकिस्तानी जनता पर मंहगाई की मार! Pakistan में पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि

Pakistan में फटा 'पेट्रोल बम'

आर्थिक संकट से गुजर रहे Pakistan की जनता पर सरकार ने करारा प्रहार किया है। पाकिस्तान सरकार ने देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहासा वृद्धि कर दी है। पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने से कहीं न कहीं रोजमर्रा की चीजों पर भी असर पड़ता है।

सबसे बुरे दौर से गुजर रहे पड़ोसी देश पाकिस्तान को राहत मिलती नहीं दिख रही है। Pakistan की जनता पर सरकार की ओर से एक बार फिर मंहगाई का बम फूटा है। पाकिस्तान में मंगलवार की आधी रात को पेट्रोल औऱ डीजल के दाम बढ़ा दिए गए हैं।

Pakistan सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कामतों में अचानक से करीब 18 रुपये की बढोत्तरी कर दी है। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को पेट्रोल और हाई स्पीड डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है।

पाकिस्तान में यह एक महीने में दूसरी बढ़ोतरी हुई है। इसी वजह से Pakistan की आम आवाम काफी परेशान हो रही है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही Pakistan के शहबाज शरीफ सरकार का कार्यकाल पूरा हो गया,जिसके बाद बीते सोमवार को पाकिस्तान में कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। वित्त मंत्रालय ने एक्स यानी ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा कि 16 अगस्त से पेट्रोल की कीमत 17.50 पाकिस्तानी रुपये बढ़ाकर 290.45 रुपये प्रति लीटर कर दी जाएगी।

डीजल की कीमत 293.40 रुपये प्रति लीटर

पेट्रोल-डीजल के दामों में बढोतरी के बाद अब हाई स्पीड डीजल की कीमत 293.40 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। जबकि अगस्त महीने की शुरुआत में पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। दरअसल, IMF के साथ एक समझौते में निर्धारित राजकोषीय घाटे को पूरा करने के लिए पाकिस्तान में कीमतें आसमान छू रही हैं।पाकिस्तान में एक डॉलर की कीमत 290.7 पाकिस्तानी रुपये है।

यह भी पढ़ें-Putin के दुश्मनो के लिए बड़ा खतरा! Russia की परमाणु पनडुब्‍बी में फिट होगी सबसे घातक मिसाइल