Hindi News

indianarrative

Ukraine के कहने पर Pakistan की हिमाक़त, रूसी पत्रकार को किया बाहर,रूस ने लिया एक्शन!

Ukraine के कहने पर पाकिस्तान ने रूसी पत्रकार को निकाला।

Ukraine पाकिस्तान के लिए फिलहाल अहम हो गया है,वो भूल गया कि उसके देश में जब वहां की जनता भूख से तड़प रही थी,तो यही रूस ने उसे गेंहू और तेल से काफी मदद की थी। वो भूल गया कि जब पाकिस्तानी चूल्हे पर रोटियां नहीं पक रही थी,तो वही रूस ने पाकिस्तानी चूल्हे पर चपाती बनाने के लिए आटा देकर उसकी मदद की थी। लेकिन आज वही पाकिस्तान रूस के लिए एहसान फरामोश हो गया।

पाकिस्तान फिलहाल आपदा में अवसर ढूंढ रहा है,लिहाजा वो रूस-यूक्रेन युद्ध में अपनी हथियारों का जखीरा यूक्रेन के हाथों बेज रहा है। पिछले दिनों यूक्रेन के विदेश मंत्री दो दिवसीय पाकिस्तान यात्रा पर आए हुए थे,इस दौरान देश-विदेश के पत्रकारों ने इस न्यूज को कवर किया । रूस के पत्रकार भी वहां वहुंचे थे। लेकिन यूक्रेन के कहने पर पाकिस्तान ने उस पत्रकार को बाहर निकाल दिया।

यूक्रेन के विदेश मंत्री पाकिस्तान पहुंचे थे। यहां उन्होंने पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पाकिस्तान ने एक रूसी पत्रकार को यूक्रेन के कहने पर बाहर कर दिया था। इसके बाद रूस भड़क गया है। रूस ने पाकिस्तान से स्पष्टीकरण मांगा है।

पाकिस्तान ने रूसी पत्रकार को किया बाहर।

दरअसल,यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा पाकिस्तान की यात्रा पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी से मुलाकात की थी। इसके बाद दोनों मंत्रियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। अब इस प्रेस कॉन्फ्रेंस ने पाकिस्तान के लिए मुश्किल खड़ी कर दी हैं। रूस ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से एक रूसी पत्रकार को निकालने पर पाकिस्तान से जवाब मांगा है।

पाकिस्तान के कुछ पत्रकारों ने पहले ही इस बात की आशंका जताई थी कि यह एक बड़ी कूटनीतिक विफलता है और रूस इस पर जरूर नाराज होगा। यूक्रेन के विदेश मंत्री की यह यात्रा पाकिस्तान के लिए ऐतिहासिक थी। दोनों देशों के 1993 में राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद यह पहली बार है जब यूक्रेन का कोई विदेश मंत्री पाकिस्तान की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचा हो।

उनकी इस यात्रा के मौके पर पाकिस्तान पूरी कोशिश कर रहा था कि वह बैलेंस बना कर चले। रूस इस यात्रा से पहले ही नाराज था, लेकिन अंत में पाकिस्तान ने इस नाराजगी को और भी बढ़ा दिया।

रूसी पत्रकार को पाकिस्तान ने निकाला बाहर

संयुक्त संवाददाता सम्मेलन से पहले यूक्रेन ने कथित तौर पर पाकिस्तान से कहा था कि इस मौके पर कोई भी रूसी पत्रकार मौजूद न रहे। हालांकि अनजाने में इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रूसी रिपोर्टर मौजूद था। इसका पता चलने पर पाकिस्तान के अधिकारियों ने उसे परिसर से बाहर निकल जाने को कहा। जिसके बाद रूसी रिपोर्टर ने कहा कि वह इस मामले को इस्लामाबाद में स्थित अपने दूतावास के सामने पेश करेगा। रूसी दूतावास में शिकायत करने पर रूसी राजनयिक एक्टिव हो गया है।

मामले को लेकर नाराज हुआ रूस

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इस्लामाबाद में रूसी दूतावास ने विदेश कार्यालय से स्पष्टीकरण मांगा है और कहा कि यह पत्रकारों के सूचना तक पहुंचने के अधिकार पर प्रतिबंध की तरह है। यह अस्वीकार्य है।

यह भी पढ़ें-रूस का एस-550 मचायेगा तबाही! मिसाइल का ही नहीं हर उड़ने वाली चीज का करेगा खात्मा