पाकिस्तान (Pakistan) अपने आर्थिक संकट से जूझ रहा है। पाकिस्तान का पूरा दिवालिया निकल चुका है। खुद पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ जनरल बाजवा भी कह चुके हैं कि पाकिस्तान की फौज में इतनी ताकत नहीं है कि भारत से लड़ सके। पाकिस्तान में पैसे की कमी के कारण पाक आर्मी की हालत खस्ता है। इसी बीच पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने एक बार फिर ‘कश्मीर राग‘ अलापा है। उन्होंने पाकिस्तान मिलिट्री एकेडमी के पासिंग आउट परेड के दौरान भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला है। जनरल मुनीर ने पाकिस्तान के पुराने सेना प्रमुखों के कहे गए बयानों को ही दोहराते हुए कहा है कि ‘पाकिस्तानी सेना कश्मीरी लोगों को समर्थन देना जारी रखेगी।‘ उन्होंने कश्मीर को दुनिया के सबसे अधिक सैन्यीकृत जगहों में से एक करार देते हुए भारत पर मानवाधिकार हनन के भी झूठे आरोप लगाए।
पाकिस्तान(Pakistan) के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर ने काकुल में सैन्य अकादमी में पाकिस्तान सेना के 147वें लॉन्ग कोर्स की पासिंग आउट परेड में शामिल ग्रेजुएट कैडेट्स को संबोधित करते हुए भारत के खिलाफ बयानबाजी की। इस पासिंग आउट परेड में फिलीस्तीन, बहरीन, इराक, कतर और श्रीलंका के कैडेट्स भी शामिल थे। जनरल मुनीर ने कहा कि हम अपने कश्मीरी भाइयों को राजनीतिक, नैतिक और कूटनीतिक समर्थन देना जारी रखेंगे। पाकिस्तान अपने कश्मीरी भाइयों के बुनियादी मानवाधिकारों के ऐतिहासिक संघर्ष और आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए उनकी वैध खोज में दृढ़ता से खड़ा है।
पाकिस्तानी सेना (Pakistan) की कथनी और करनी में कितना अंतर है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक ओर तो कंगाल पाकिस्तान की ओर से कश्मीर राग अलापा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर, पूर्व पाक सैन्य जनरल जावेद बाजवा ने अपने कार्यकाल के दौरान कहा था कि पाकिस्तानी सेना के टैंकों को चलाने के लिए ईंधन नहीं है। हमारे पास भारत का मुकाबला करने लायक हथियारों की कमी है। ऐसे में यह समझा जा सकता है कि पाकिस्तान की आर्मी नहीं चाहती है कि कोई पाकिस्तान और भारत सरकार के बीच बातचीत का कोई नतीजा निकले।
भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ हर तरह से द्विपक्षीय वार्ता को निलंबित किया हुआ है। इस बीच भारत में शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक प्रस्तावित है। पाकिस्तान भी शंघाई सहयोग संगठन का सदस्य है। ऐसे में पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए 4 और 5 मई को गोवा आने वाले हैं। ऐसे में पाकिस्तानी सेना को लगता है बिलावल की भारत यात्रा से पाकिस्तान के संबंधों में गर्माहट आ सकती है। यही कारण है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर कश्मीर राग अलाप कर दोनों देशो के बीच तनाव को बढ़ाने की कोशिश में हैं। वह जान कर इस कोशिश में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: America के कदमों में गिरा Pakistan, शाहबाज शरीफ ने सेना के लिए मांगे हथियार
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…