अंतर्राष्ट्रीय

China की वजह से आई भारत-रूस की दोस्ती में दरार! क्‍यों ड्रैगन के करीब हुआ Russia?

हाल ही में पूर्व विदेश सचिव श्‍याम सरन ने भी कहा है कि चीन के प्रति रूस (Russia) की खतरनाक स्थिति ने जिनपिंग को इतना ताकतवर बना दिया है कि वह उसे भारत के साथ संपर्क न करने के लिए बाध्‍य कर सकते हैं। उनकी मानें तो यह वह स्थिति है जिसके बारे में भारतीय नीतिकारों को सोचना होगा लेकिन यह मसला काफी जटिल है। विशेषज्ञों के मुताबिक यह बात सच है कि चीन पिछले करीब एक दशक से रूस (Russia) का करीबी अनौपचारिक साथी बना हुआ है।साल 2014 में जब रूस ने क्रीमिया को यूक्रेन से अलग कर दिया तो पश्चिमी देशों की तरफ से उसे अलग-थलग या अकेला करने की कई कोशिशें हुईं। इसके बाद कई प्रतिबंधों की वजह से यूरोप और अमेरिका का दबाव रूस पर बढ़ गया। ऐसे में चीन जो हमेशा से अमेरिका विरोधी रहा है, उसका साथी बनकर सामने आया। यूक्रेन युद्ध के बाद जब रूस ने खुद को कूटनीतिक तौर पर अकेला पाया तो वह चीन की तरफ झुकता चला गया।

चीन की तरफ़ क्यों हुआ Russia का झुकाओ?

असल में भारत और रूस (Russia) पिछले छह दशकों से सबसे मजबूत रणनीतिक साझेदार। सन् 1971 में भारत पाकिस्‍तान की जंग में जब अमेरिका दुश्‍मन के खिलाफ था तो रूस भारतीय सेनाओं की मदद कर रहा था। इसी तरह से जब सोवियत संघ का पतन हुआ तो उसके बाद भारत, रूस का सबसे बड़ा करीबी बनकर सामने आया। लेकिन अब विशेषज्ञों की मानें तो इस रिश्‍ते में संतुलन बरकरार रखना सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। मार्च में चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग रूस की यात्रा पर गए। यहां पर उन्‍होंने अपने रूसी समकक्ष व्‍लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। इसी म‍ीटिंग ने सबकुछ बदल दिया है। भारत-रूस के रिश्‍तों के जानकार मानते हैं कि जिस तरह से रूस का रुख चीन की तरफ झुकता जा रहा है, वह चिंता की बात है।

क्या आ जाएगी भारत-रूस की दोस्ती में दरार?

भारत के साथ अपने संबंधों को तोड़ना रूस (Russia) के लिए एक तरह की ‘रणनीतिक आत्महत्या’ होगी क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो वह स्थायी तौर पर चीन का गुलाम बन जाएगा। साल 2022 में यूक्रेन पर हमले के बाद रूस पहले ही यूरोपियन यूनियन में मौजूद अपने सहयोगियों का भरोसा खो चुका है। ऐसे में भारत को अलग-थलग करने से रूस के पासवैश्विक स्तर पर कोई भी फायदा नहीं होगा। साथ ही उसे चीन के खिलाफ मिलने वाला किसी भी तरह का कोई भी फायदा या कूटनीतिक लाभ का मौका भी खत्‍म हो जाएगा। इसके अलावा, यह स्थायी रूप से भारत का भरोसा खो देगा। ऐसे में रूस और चीन गठबंधन जल्दबाजी में लिया गया फैसला लगता है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की चालबाज़ी! Ukraine को दे रहा है बारूद, Russia से खरीद रहा सस्ता तेल

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago