तालिबान सरकार के आने के बाद पहली बार कोई सूकुन भरी खबर सामने आई है। तालिबान के आने के बाद अफगानिस्तान में पहली बार देश में एटीएम की सेवा का संचालन होने जा रहा है। इसकी घोषणा अफगानिस्तान के केंद्रीय बैंक ने की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैंक ने कहा कि वाणिज्यिक बैंकों और बैंकों के संघ के साथ बातचीत की एक श्रृंखला के बाद यह निर्णय लिया गया। निर्णय के आधार पर विशिष्ट क्षेत्रों में वाणिज्यिक बैंकों के एटीएम ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे।
#ATM services have been resumed in several provinces of #Afghanistan for the first time since the #Taliban took control of the country in #August.
The reactivation of the ATM machines would further #facilitate the #banking system across country.#NewsIntervention pic.twitter.com/TdxVsvrsKT
— News Intervention (@NewsIntervene) January 17, 2022
बैंक अफगानिस्तान में बैंकिंग प्रणाली और सेवाओं को सामान्य करने के लिए प्रयास कर रहा है और एटीएम को फिर से सक्रिय करना लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। केंद्रीय बैंक ने हालांकि यह खुलासा नहीं किया कि कोई व्यक्ति मशीनों से कितनी राशि निकाल सकता है क्योंकि एक विशिष्ट राशि की निकासी पर प्रतिबंध अभी भी लागू है। वर्तमान में एक व्यक्ति प्रति सप्ताह केवल 20,000 अफगानी निकाल सकता है। आपको बता दें कि अगस्त में दो दशकों बाद अफगानिस्तान में तालिबान शासन वापस आया है।
ATM services to resume in #Afghanistan, first time after Taliban's return to power pic.twitter.com/iuetxjaHhr
— JKUT NEWS (@JKUTNEWS1) January 14, 2022
तालिबान ने अंतरिम सरकार को लचीला दिखाने की भरसक कोशिश की है, लेकिन समावेशी सरकार का गठन नहीं करते हुए साथ ही लड़कियों की पढ़ाई और औरतों के काम करने पर रोक लगा दी है। इसके बाद दुनिया के कई देशों ने अफगानिस्तान के बैंकों में रखे धन को तालिबान के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। ऐसे में तालिबान राज में आमजन आर्थिक मोर्चे पर खासी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।