Hindi News

indianarrative

कंगाल तालिबान पहली बार अफगानिस्तान में शुरू करेगा ATM सर्विस, जानें फिर भी क्यों लोगों में छायी उदासी

courtesy google

तालिबान सरकार के आने के बाद पहली बार कोई सूकुन भरी खबर सामने आई है। तालिबान के आने के बाद अफगानिस्तान में पहली बार देश में एटीएम की सेवा का संचालन होने जा रहा है। इसकी घोषणा अफगानिस्तान के केंद्रीय बैंक ने की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैंक ने कहा कि वाणिज्यिक बैंकों और बैंकों के संघ के साथ बातचीत की एक श्रृंखला के बाद यह निर्णय लिया गया। निर्णय के आधार पर विशिष्ट क्षेत्रों में वाणिज्यिक बैंकों के एटीएम ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें- Cricket News: ऑस्ट्रेलिया से पाकिस्तान ने बुलाए अपने दमदार खिलाड़ी, BBL को बीच में छोड़ घर लौटने का आदेश

बैंक अफगानिस्तान में बैंकिंग प्रणाली और सेवाओं को सामान्य करने के लिए प्रयास कर रहा है और एटीएम को फिर से सक्रिय करना लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। केंद्रीय बैंक ने हालांकि यह खुलासा नहीं किया कि कोई व्यक्ति मशीनों से कितनी राशि निकाल सकता है क्योंकि एक विशिष्ट राशि की निकासी पर प्रतिबंध अभी भी लागू है। वर्तमान में एक व्यक्ति प्रति सप्ताह केवल 20,000 अफगानी निकाल सकता है। आपको बता दें कि अगस्त में दो दशकों बाद अफगानिस्तान में तालिबान शासन वापस आया है।

यह भी पढ़ें- बाजीगर जावेद अख्तर ने खेल हारकर भी जीता था हनी ईरानी का दिल, 10 साल छोटी एक्ट्रेस से की थी शादी, जानें कैसे शबाना आजमी के प्यार में पड़े

तालिबान ने अंतरिम सरकार को लचीला दिखाने की भरसक कोशिश की है, लेकिन समावेशी सरकार का गठन नहीं करते हुए साथ ही लड़कियों की पढ़ाई और औरतों के काम करने पर रोक लगा दी है। इसके बाद दुनिया के कई देशों ने अफगानिस्तान के बैंकों में रखे धन को तालिबान के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। ऐसे में तालिबान राज में आमजन आर्थिक मोर्चे पर खासी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।