Hindi News

indianarrative

पेट्रोल डीजल के दाम पहुंचेंगे सातवें आसमान पर,Saudi Arab-OPEC ने दिया देशों को बड़ा झटका

Saudi Arab-OPEC ने सभी देशों को बड़ा झटका दिया है।

Saudi Arab-OPEC: पेट्रोल डीजल निर्यात करने वाले देशों का संघठन(OPEC)ऑर्गनाइजेशन ऑफ द पेट्रोलियलम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज ने सभी देशों को बड़ा झटका दिया है। OPEC के इस क़दम से पूरी दुनिया में पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ जाएंगे। OPEC के मुताबिक़, वह प्रति दिन 1.16 मिलियन यानी 11 लाख 60 हजार बैरल हर दिन कम प्रोडक्शन करेगा। नतीजतन क्रूड ऑयल की सप्लाई कम होगी और फिर डिमांड बढ़ेगी तो पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ जाएंगे।

आपको बता दें कि क्रू़ड ऑयल के प्रोडक्शन के कम करने के OPEC प्लस के ऐलान के तुरंत बाद ही क्रूड ऑयल के दाम पर असर दिखाई दिया है। प्रति बैरल क्रूड ऑयल का दाम बढ़कर 85 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया है। क्रूड ऑयल की कीमत 6.43 फीसदी बढ़ गई है। क्रूड ऑयल का दाम बढ़ा है तो इसकी वजह से आगे पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ना भी तय है।

सऊदी अरब(Saudi Arab) ने भी किया बड़ा ऐलान

जानकारी के लिए बता दें की सऊदी अरब की राजधानी रियाद को मेन फाइनेंशियल हब है। सऊदी अरब ने कहा कि वह हर दिन 5 लाख बैरल कम क्रूड ऑयल का प्रोडक्शन करेगा। यह कटौती इस साल मई महीने के आखिर तक जारी रहेगी। हालांकि, सऊदी अरब ने दलील दी है कि ऐसा ऑयल मार्केट को स्टेबल रखने के लिए किया गया है।

यह भी पढ़ें: क्या Scotland हो जाएगा UK से आज़ाद?क्यों ब्रिटैन को सता रहा है अब बिखरने का डर?

OPEC में कौन से देश हैं शामिल ?

बता दें कि OPEC प्लस में ईरान, इराक, कुवैत, सऊदी अरब और वेनेजुएला, कतर, इंडोनेशिया, लीबिया, संयुक्त अरब अमीरात, अल्जीरिया, नाइजीरिया, इक्वाडोर, गैबॉन, अंगोला, इक्वेटोरियल गिनी, कांगो, अजरबैजान, बहरीन, ब्रुनेई, कजाकिस्तान, मलेशिया, मैक्सिको, ओमान, रूस, दक्षिण सूडान और सूडान देश शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें: बेलारूस में पुतिन के परमाणु प्लान से हड़कंप,Putin ने ऐसे बढ़ाई US-NATO की टेंशन