Hindi News

indianarrative

भारत आते ही जापान के PM फुमियो किशिदा ने दिया इतने बिलियन डॉलर का गिफ्ट, पाक-चीन में मच गई खलबली

PM Modi को मनाने भारत आ रहे हैं जापान के प्रधानमंत्री

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को लेकर दुनिया भर सकते में है। खासकर अमेरिका और नाटो ये जंग रुकवाने के लिए लाख कोशिशें कर रहे हैं लेकिन, उनके बस में कुछ नहीं है। चूंकी भारत और रूस के बीच दोस्ती गहरी रही है तो ऐसे में पश्चिमी देशों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहे तो यह जंग रुकवा सकते हैं और इसके लिए जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भारत आ रहे हैं और यहां आकर वो पीएम मोदी से निवेदन करने वाले हैं कि वो किसी भी तरह इस जंग को रुकवा दे। इसके साथ ही वो यहां पर बड़े पैमाने पर निवेश भी कर सकते हैं।

दरअसल, 14वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत पहुंच रहे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा देश को बड़े निवेश की सौगात दे सकते हैं। खबर है कि दो दिवसीय यात्रा के दौरान जापानी पीएम भारत में 42 बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा कर सकते हैं। पहली बार भारत पहुंचे किशिदा अपने भारतीय समकक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं की बैठक में रूस-यूक्रेन और चीन का मुद्दा उठ सकता है। साढ़ें तीन सालों में पहली बार दोनों प्रमुखों के बीच यह शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। वहीं, जापान की न्यूज एजेंसी नीकेई के हवाले से कहा गया है कि, किशिदा भारत में 42 अरब डॉलर के पंच वर्षीय योजना की घोषणा कर सकते हैं। आखिरी बार किशिदा ने जापान के विदेश मंत्री रहते पीएम मोदी से मुलाकात की थी।

खबरों की माने तो यह भी कहा जा रहा है कि, किशिदा भारत में पीएम मोदी से मुलाकात करने के दौरान 2.5 अरब डॉलर के कर्जो को भी मंजूरी दे सकते हैं। इससे पहले पीएम मोदी और जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के बीच भारत में 29.35 अरब डॉलर के निवेश पर सहमति बनी थी। अब किशिदा इस राशी को बढ़ाकर 41.9 अरब डॉलर कर सकते हैं।

किशिदा शनिवार दोपहर भारत पहुंचेंगे। शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेता कूटनीतिक संबंधों और अलग-अलग क्षेत्रों में द्वपक्षीय सहयोग की समीक्षा कर सकते हैं। इसके साथ ही यूक्रेन में रूस के हमले को लेकर भी बातचीत हो सकती है।