हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi-putin) से फोन पर बात की है। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को यूक्रेन के हालात और वैगनर समूह के विद्रोह की जानकारी दी। वहीं क्रेमलिन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक टेलीफोन कॉल में यूक्रेन के आसपास की स्थिति और मॉस्को ने सशस्त्र भाड़े के लड़ाकों के विद्रोह को कैसे हल किया, इस पर चर्चा की। इसके अलावा दोनों नेताओं ने जी-20, ब्रिक्स और एससीओ को लेकर भी चर्चा की।
पीएम मोदी ने दी अमेरिका दौरे की जानकारी दी
रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक ने बताया है कि बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को अपने अमेरिका दौरे की जानकारी दी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पीएम मोदी ने रूस में सशस्त्र विद्रोह के प्रयास के मद्देनजर कानून और व्यवस्था को बनाए रखने और देश की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए रूसी नेतृत्व की निर्णायक कार्रवाइयों के प्रति समझ और समर्थन व्यक्त किया। पुतिन और पीएम मोदी ने शुक्रवार को फोन कॉल के दौरान ब्रिक्स, एससीओ और जी-20 समूहों के भीतर सहयोग पर चर्चा की।
ये भी पढ़े: PM Modi का मुरीद हुआ America, CIA चीफो बले- उन्होंने ही रोक दी वैश्विक तबाही
क्रेमलिन बोला- बातचीत रचनात्मक और सार्थक
क्रेमलिन ने बताया कि पीएम मोदी और पुतिन की बातचीत सार्थक और रचनात्मक थी। नेताओं ने रूस और भारत के बीच विशेष रूप से विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के अपने पारस्परिक इरादे की पुष्टि की और आगे के संपर्कों पर सहमति व्यक्त की। दोनों नेता विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी संयुक्त परियोजनाओं के निरंतर कार्यान्वयन की आवश्यकता पर भी सहमत हुए। उन्होंने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पिछले वर्ष के अनुरूप व्यापार कारोबार पर संतोष व्यक्त किया। बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन में रूस के विशेष सैन्य अभियान की ताजा स्थिति पर भी चर्चा की। क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन ने संघर्ष को हल करने के लिए राजनीतिक और राजनयिक कदम उठाने से स्पष्ट इनकार के लिए यूक्रेन को सीधे तौर पर दोषी ठहराया।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…